Pahalgam आतंकी हमले में IB अधिकारी की मौत, पत्नी-बच्चों के सामने मारी गोली, परिवार के साथ गए थे कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में IB अधिकारी मनीष रंजन मिश्रा की मौत हो गई. हैदराबाद में तैनात मनीष छुट्टियों में परिवार के साथ कश्मीर गए थे. हमले में उनके परिवार के बाकी सदस्य सुरक्षित हैं. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा निवासी मनीष की शहादत से इलाके में शोक की लहर है.

Advertisement
मनीष रंजन मिश्रा (फाइल-फोटो) मनीष रंजन मिश्रा (फाइल-फोटो)

सिथुन मोदक

  • पुरुलिया,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार शाम हुए एक आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस हमले में खुफिया ब्यूरो (IB) के अधिकारी मनीष रंजन मिश्रा की मौत हो गई. मनीष रंजन मिश्रा हैदराबाद स्थित आईबी कार्यालय में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात थे.

वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए कश्मीर आए थे. तभी यह क्रूर हमला हुआ जिसमें मनीष की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, उनके परिवार के अन्य सदस्य इस हमले में बाल-बाल बच गए.

Advertisement

परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए कश्मीर गए थे मनीष

मनीष पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के निवासी थे. जैसे ही उनकी शहादत की खबर उनके पैतृक नगर पहुंची, वहां मातम पसर गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.

स्थानीय लोग मनीष को एक शांत और सहयोगी स्वभाव के इंसान के रूप में याद कर रहे हैं और उनके जाने से इलाके में गहरा शून्य पैदा हो गया है. हमले की खबर मिलते ही प्रशासन और सुरक्षाबलों की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और हालात पर काबू पाया गया.

हैदराबाद स्थित आईबी कार्यालय में तैनात थे 

देशभर में इस हमले की निंदा हो रही है और शहीद मनीष को श्रद्धांजलि दी जा रही है. झालदा के लाल की इस वीरगति को हर कोई सलाम कर रहा है. उनके परिवार की हिम्मत और साहस की भी सराहना हो रही है, जिन्होंने इस दुख की घड़ी में खुद को संभाला.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement