डॉक्टर की पिटाई को लेकर नीतीश पर भड़के राहुल, कहा- सिर्फ सत्ता से चिपके रहना मकसद

बिहार के गया में एक डॉक्टर को बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज करने पर पेड़ से बांधकर पीटने की घटना ने सियासत गरमा दी है. राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि अपराध, बेरोजगारी और पलायन बिहार की असली पहचान बन चुके हैं. उन्होंने नीतीश-भाजपा सरकार को सत्ता की राजनीति का प्रतीक बताया और कहा कि सिर्फ सत्ता से चिपके रहना मकसद है.

Advertisement
राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर बोला हमला राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर बोला हमला

aajtak.in

  • पटना,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने गया जिले में एक डॉक्टर के साथ हुई बर्बर मारपीट की घटना को लेकर राज्य सरकार को घेरा और कहा कि बिहार में अपराध, बेरोजगारी और पलायन नीतीश-भाजपा सरकार की असली पहचान बन गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया बिहार कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए एक वीडियो के बाद सामने आई. वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉ जितेन्द्र यादव नामक एक चिकित्सक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है. बताया जा रहा है कि डॉ यादव ने एक बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज किया था, जिसके बाद बलात्कार के आरोपी और उसके समर्थकों ने डॉक्टर को निशाना बनाया.

Advertisement

सिर्फ सत्ता से चिपके रहना नीतीश का मकसद: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने इस घटना को राज्य में बढ़ते अपराध और प्रशासनिक विफलता का उदाहरण बताया. उन्होंने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, '20 साल से सत्ता में रहने के बावजूद नीतीश जी की डबल इंजन सरकार बिहार को न सुरक्षा दे पाई, न सम्मान और न विकास.'

उन्होंने आगे कहा, 'अपराध, बेरोजगारी और पलायन, यही बन चुकी है नीतीश-भाजपा सरकार की असली पहचान. इनका एजेंडा है जनता को लाचार बनाकर सिर्फ सत्ता से चिपके रहना.'

राहुल गांधी ने नीतीश कुमार की सरकार को 'न्याय की नहीं, सत्ता की राजनीति' का प्रतीक बताया और कहा कि अब समय आ गया है कि इस अन्याय के चक्र को तोड़ा जाए और बिहार को सुरक्षा, आत्म-सम्मान और गरिमा के रास्ते पर आगे बढ़ाया जाए.

Advertisement

यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पहले ही विपक्ष के निशाने पर है. विपक्ष का आरोप है कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और प्रशासन आम लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम हो रहा है. कांग्रेस ने मांग की है कि डॉक्टर पर हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement