बिहार में सरकारी परियोजना में भ्रष्टाचार की परतें खुलीं, भूमि मुआवजा घोटाले में 10 अधिकारी नामजद

बिहार में नए साल के पहले दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. पटना जिले के बिहटा अंचल के भूमि राजस्व विभाग में भूमि अधिग्रहण मामले की जांच के बाद विजिलेंस ने 55 लाख रुपये के फर्जीवाड़े में शामिल तत्कालीन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

Advertisement
भूमि अधिग्रहण मुआवजा घोटाले में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई (File Photo: ITG) भूमि अधिग्रहण मुआवजा घोटाले में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई (File Photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:50 AM IST

बिहार में नए साल के पहले दिन ही भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त और प्रभावी कार्रवाई की गई है. पटना जिले के बिहटा अंचल के भूमि राजस्व विभाग से जुड़े एक गंभीर मामले में विजिलेंस ने तत्कालीन अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसा है. यह कार्रवाई भूमि अधिग्रहण से जुड़े एक मामले की जांच के बाद की गई है, जिससे विभाग में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Advertisement

राजस्व और भूमि सुधार विभाग को मिली 11 शिकायतों के आधार पर बिहटा अंचल के सिकंदरपुर मौजा में भूमि अधिग्रहण वाद संख्या 01/2011-12 की जांच की गई. यह अधिग्रहण मेगा औद्योगिक पार्क निर्माण के लिए भूमि बैंक के तहत किया गया था. 

जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि किसानों को दिया जाने वाला मुआवजा भुगतान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का शिकार हुआ है. विस्तृत जांच में लगभग 55 लाख रुपये के फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें: जहरीला पानी, लाचार प्रशासन! बिहार के दूधपनिया गांव में फ्लोराइड से लोग हो रहे अपंग, एक साल में 6 मौतों ने खोली सिस्टम की पोल

इस भ्रष्टाचार में पटना जिले के तत्कालीन जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, भू अर्जन कार्यालय के कानूनगो, सहायक, प्रधान सहायक, अमीन, बिहटा अंचल के तत्कालीन अंचाधिकारी, राजस्व कर्मचारी और एक गैर लोक सेवक शामिल पाए गए हैं. इन सभी के खिलाफ निगरानी थाना में मामला दर्ज कर आगे कानूनी कार्रवाई चल रही है.

Advertisement

विजिलेंस की यह कार्रवाई न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मील का पत्थर है, बल्कि भूमि मुआवजा मामले में पारदर्शिता लाने की दिशा में भी एक सकारात्मक प्रयास है. इससे आम जनता का विभाग पर विश्वास लौटाने में मदद मिलेगी और अन्य अधिकारियों के लिए भी एक चेतावनी के रूप में काम करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement