'पिस्टल' वाले विधायक गोपाल मंडल को मिला नीतीश सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा

अक्सर अपने बयानों और हरकतों को लेकर चर्चा में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है. राज्यमंत्री बनने का दर्जा जैसे ही उनके समर्थकों को लगी, वैसे ही बड़ी संख्या में स्वागत के लिए समर्थक पहुंच गए.

Advertisement
पिस्टल वाले विधायक गोपाल मंडल को मिला राज्य मंत्री का दर्जा पिस्टल वाले विधायक गोपाल मंडल को मिला राज्य मंत्री का दर्जा

सुजीत कुमार

  • भागलपुर,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

नीतीश कुमार सरकार ने पिछले दिनों फैसला लिया था कि बिहार विधानमंडल दल के सचेतक को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाएगा और इसी कड़ी में गुरुवार को जदयू विधायक गोपाल मंडल को राज्यमंत्री का दर्जा मिला है. राज्यमंत्री का दर्जा मिलने पर गुरुवार को उनके समर्थकों ने स्वागत किया.

अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं गोपाल मंडल

गोपाल मंडल अपनी हरकतों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. बीते साल उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह अस्पताल में पिस्टल लेकर पहुंच गए थे. इसको लेकर जब पत्रकारों ने उसने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हां, अभियो (अभी भी) रखे हैं, दिखाएं क्या. क्या कहना चाहते हो....रखते हैं पिस्टल. इसके बाद जब पत्रकारों ने सवाल किया कि अस्पताल में पिस्टल ले जाने की क्या जरूरत थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'एक टर्म सीएम रहेंगे नीतीश, उसके बाद उम्र ही नहीं रहेगी', बोले JDU व‍िधायक गोपाल मंडल

इस पर मंडल ने कहा कि हां, हां....हम लहराएंगे तुम लोग हमारा बाप हो क्या....भाग...$$$.  वहीं, बीते दिनों उन्होंने शराब बंदी को लेकर भी बयान दिया है.

नीतीश कुमार पर दिया था ये बयान 

जदयू विधायक सह राज्य मंत्री गोपाल मंडल ने राजद के साथ मुख्यमंत्री नितीश कुमार के जाने के सवाल पर भी बीते दिनों बड़ा बयान दिया था. गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार आत्महत्या कर लेंगे लेकिन अब लालू के साथ नहीं जाएंगे. रही लालू से मिलने की बात तो हम भी मिलते हैं... पहले भी मिलते थे... अपना-अपना सब पैठ बनाता है... कब कौन पलट जाए, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं पलटेंगे.

यह भी पढ़ें: 'कभी ट्रेन में अंडरवियर, कभी अस्पताल में पिस्टल...', बवाली है JDU विधायक गोपाल मंडल का इतिहास

Advertisement

बिहार में शराबबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि बड़े लोग थाना को मिलाकर रखता है नहीं फंसता है. छोटे लोग बदमाशी करते हैं और महुआ शराब बनाता है इसलिए पकड़ा जाता है. शराबबंदी पर कोई विचार नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब तक रहेंगे शराब नहीं चल सकता है. अगर कोई चलायेगा तो पहली सरकार बना लेगा दूसरी में हार जाएगा. शराबबंदी करके मुख्यमंत्री जी अच्छा किए हैं...बढ़िया माहौल है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement