पटना-दीघा एलिवेटेड रोड पर लगा भीषण जाम, कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ा जनसैलाब

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पटना के गंगा घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस भीड़ की वजह से पटना दीघा एलिवेटेड रोड पर भीषण जाम लग गया. कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा

Advertisement
पटना-दीघा एलिवेटेड मार्ग पर लगा भीषण जाम पटना-दीघा एलिवेटेड मार्ग पर लगा भीषण जाम

aajtak.in

  • पटना ,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

पटना के दीघा में भारी जाम की तस्वीरें आ रही हैं. दरअसल आज कार्तिक पूर्णिमा है और घाटों पर गंगा स्नान के लिये जाने वालों की भीड़ की वजह से पटना-दीघा एलिवेटेड रोड पर भारी जाम लग गया . भीड़ के चलते  प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम ध्वस्त हो गए.

पटना में दीघा से लेकर सभी स्थानों पर लगभग हज़ारों की संख्या में गाड़ियां जाम में फंसी हुई नजर आई और कई किलोमीटर तक जाम ही जाम नजर आया. लोग जाम से बचने के लिए एक सड़क छोड़ दूसरी सड़क से निकलने का प्रयास करते हुए भी दिखे.

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा पर सबसे ज्यादा भीड़ मस्ताना घाट, त्रिवेणी घाट तथा कटैया घाट पर नजर आई. आपको बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन हर साल गंगा स्नान करने के लिए पटना के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है.

पुलिस ने इसे देखते हुए तैयारियां भी की थी और ट्रैफिक रूट में बदलाव किए थे.  लेकिन सुबह सारे इंतजाम एकदम ध्वस्त हो गए और हर तरफ गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement