होली का हुड़दंग... भोजपुरी गायक प्रमोद यादव के कार्यक्रम में जमकर हुई पत्थरबाजी, 3 पुलिसकर्मी सहित कई घायल

भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़. मंच पर चढ़ने को लेकर हुए विवाद के बाद खूब चले ईंट-पत्थर. इस दौरान तीन पुलिसकर्मियों सहित आधा दर्जन लोग हुए घायल हो गए हैं. मंच पर परफॉर्म करने आई डांसर भी जख्मी हुई है. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया था. उनके जाते ही हंगामा हो गया.

Advertisement
पथराव के बाद कार्यक्रम स्थल पर मची भगदड़ (बाएं). हंगामे में घायल पुलिसकर्मी (दाएं). पथराव के बाद कार्यक्रम स्थल पर मची भगदड़ (बाएं). हंगामे में घायल पुलिसकर्मी (दाएं).

सत्यजीत कुमार

  • पटना,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

बिहार के चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड में शुक्रवार को राजद परिवार की ओर से होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान प्रमोद प्रेमी को सुनने के लिए यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. डटमी गांव में हुए इस आयोजन में जमकर ईंट और पत्थर चले. घटना में हंटरगंज थाना के एएसआई दिलीप यादव, दो अन्य पुलिसकर्मी सहित करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

Advertisement

घायल एएसआई दिलीप यादव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी को भी चोटें आई हैं. एएसआई दिलीप यादव और आईआरबी के जवान अविनाश कुमार को मामूली चोट लगी होने के कारण, उन्हें छुट्टी दे दी गई. 

यहां देखिए वीडियो...

यह भी पढ़ें- Bihar: वाहन चालक से बदमाशों ने की ठगी, गाड़ी में रखे 4 लाख रुपये लेकर हुए फरार

... फिर पुलिस ने बंद करा दिया कार्यक्रम 

इस घटना में बिहार की एक महिला डांसर को भी सिर में चोट लगी है. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और कार्यक्रम को बंद करा दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने में जुट गई है.

Advertisement

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया था उद्घाटन

कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के श्रम नियोजन और प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया था. होली मिलन समारोह में बिहार के जाने-माने भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव होली के गाने गा रहे थे. मंत्री सत्यानंद भोक्ता कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मंच से उतरकर निकल ही थे कि प्रमोद प्रेमी यादव के गाने पर भीड़ बेकाबू हो गई.

देखते ही देखते चलने लगे ईंट-पत्थर 

इस दौरान मंच पर चढ़ने को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हंटरगंज पुलिस यहां मुस्तैद थी. थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी पुलिस जवानों के साथ कुछ युवाओं को रोक रहे थे. इसी बीच नशे में धुत एक युवक को हिरासत में लेने के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक यहां ईंट और पत्थर चलने लगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement