बिहार के चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड में शुक्रवार को राजद परिवार की ओर से होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान प्रमोद प्रेमी को सुनने के लिए यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. डटमी गांव में हुए इस आयोजन में जमकर ईंट और पत्थर चले. घटना में हंटरगंज थाना के एएसआई दिलीप यादव, दो अन्य पुलिसकर्मी सहित करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
घायल एएसआई दिलीप यादव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी को भी चोटें आई हैं. एएसआई दिलीप यादव और आईआरबी के जवान अविनाश कुमार को मामूली चोट लगी होने के कारण, उन्हें छुट्टी दे दी गई.
यहां देखिए वीडियो...
यह भी पढ़ें- Bihar: वाहन चालक से बदमाशों ने की ठगी, गाड़ी में रखे 4 लाख रुपये लेकर हुए फरार
... फिर पुलिस ने बंद करा दिया कार्यक्रम
इस घटना में बिहार की एक महिला डांसर को भी सिर में चोट लगी है. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और कार्यक्रम को बंद करा दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने में जुट गई है.
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया था उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के श्रम नियोजन और प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया था. होली मिलन समारोह में बिहार के जाने-माने भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव होली के गाने गा रहे थे. मंत्री सत्यानंद भोक्ता कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मंच से उतरकर निकल ही थे कि प्रमोद प्रेमी यादव के गाने पर भीड़ बेकाबू हो गई.
देखते ही देखते चलने लगे ईंट-पत्थर
इस दौरान मंच पर चढ़ने को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हंटरगंज पुलिस यहां मुस्तैद थी. थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी पुलिस जवानों के साथ कुछ युवाओं को रोक रहे थे. इसी बीच नशे में धुत एक युवक को हिरासत में लेने के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक यहां ईंट और पत्थर चलने लगे.
सत्यजीत कुमार