बिहार के सीवान में मंगलवार की दोपहर जिले के गुठनी प्रखंड में हिना शहाब ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान राजद पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि मेरे पति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जिस पार्टी को सीचने का काम किया, जमीन से आसमान तक पहुंचाने का काम किया. उनके नहीं रहने पर आज उन लोगों ने मुझे इग्नोर कर दिया.
हिना शहाब का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि हिना शहाब मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हैं. वह इस बार सीवान लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. वीडियो में थोड़ी इमोशनल होकर हिना शहाब ने यह बयान दिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा. इस बयान के बाद से सीवान की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने 17 लोकसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, कटिहार से तारिक अनवर लड़ेंगे चुनाव
हिना की जगह अवध बिहारी चौधरी को दिया टिकट
बता दें कि जब तक मोहम्मद शहाबुद्दीन जीवित थे, तब तक राजद ने हिना को सिवान से टिकट देकर चुनाव लड़ाया. अब जबकि मोहम्मद शहाबुद्दीन जीवित नहीं हैं, तो हिना के बदले पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को राजद की ओर से टिकट देकर सीवान लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
आरजेडी ने बना ली थी शहाबुद्दीन परिवार से दूरी
ऐसे में हिना के समर्थकों का कहना है कि इस बार हम लोग राजद का पुरजोर विरोध करेंगे. गौरतलब है कि बिहार की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक सीवान सीट से बाहुबली नेता शहाबुद्दीन आरजेडी के सांसद रहे थे. सीवान के इलाके में उनका खासा प्रभाव था. हालांकि, उनके निधन के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हवा बदलने लगी, तो आरजेडी ने भी शहाबुद्दीन के परिवार से दूरियां बढ़ा लीं.
शहाबुद्दीन की साल 2021 में कोरोना से हुई थी मौत
बताते चलें कि बिहार के सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की साल 2021 में कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी. वह दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें 21 अप्रैल 2021 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. तिहाड़ जेल प्रशासन और पूर्व सांसद का इलाज करने वाले दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल ने उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की थी. वह तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे थे.
चंदन कुमार