रेलवे पुलिस की पिटाई से यात्री का फटा पेट, बाहर आई आंत

बिहार में रेलवे पुलिस के कर्मचारियों ने एक यात्री की पिटाई कर दी. जिससे हाल में उसके पेट की हुई सर्जरी के टांके खुल गए और उसकी आंत बाहर आ गई. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • सीतामढ़ी,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

रेलवे पुलिस के जवानों ने बिहार में ट्रेन में सवार एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उसकी आंतें बाहर आ गईं और हाल ही में पेट की हुई सर्जरी के टांके भी टूट गए. यह घटना गुरुवार शाम को हुई जब मुंबई जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंची. बताया जाता है कि इसी दौरान यात्रियों के दो समूहों के बीच ट्रेन में सीटों को लेकर तीखी बहस हो गई.

Advertisement

बहस के दौरान जवान ने पेट में मारी थी लाठी

यात्रियों के बीच बहस होते देख जीआरपी के जवान भी आ गए. लेकिन यात्रियों ने जवानों को भी पीट दिया. जिसके बाद जवानों ने बल का प्रयोग किया. पुलिस के मुताबिक पिटाई में जो व्यक्ति घायल हुआ है, उसकी पहचान मोहम्मद फुरकान के रूप में हुई है. उसके पेट की कुछ दिनों पहले सर्जरी हुई थी.

यह भी पढ़ें: Jhansi: इंस्पेक्टरों की पिटाई से क्षुब्ध होकर होमगार्ड ने की खुदकुशी, केस दर्ज

प्रत्यक्षदर्शियों ने जीआरपी कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यात्रियों को तितर-बितर करने के लिए जवानों ने लाठियों का इस्तेमाल किया. इसी दौरान एक जवान ने फुरकान के पेट पर डंडे से प्रहार कर दिया. जिससे उसकी आंतें बाहर निकल आईं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद जीआरपी अधिकारियों ने दो कर्मियों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

फुरकान का अस्पताल में चल रहा इलाज

शनिवार को पीटीआई से बात करते हुए मुजफ्फरपुर के रेल पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने कहा कि मामले की जांच के आदेश पहले ही दे दिए गए हैं. वहीं, जवानों को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा ले रहे हैं. साथ ही वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि फुरकान को मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement