बिहार में बाढ़ से हाहाकार, 12 जिले डूबे, रेल ट्रैक तक पहुंचा पानी, कई ट्रेनें रद्द

बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. राज्य के बारह जिले डूब गए हैं और 12 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. गंगा से सटे शहरों को बाढ़ ने ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. सरकार ने सभी जिले के अधिकारियों को मुस्तैद रहने और प्रभावितों को हर तरह की मदद उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
बिहार के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित बिहार के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित

aajtak.in

  • पटना,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

बिहार में बाढ़ का संकट गहरा गया है. बाढ़ की वजह से राज्य में 12 जिलों के करीब 12.67 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. रविवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर है.

हालांकि राज्य में कुछ स्थानों पर जल स्तर में कमी आ रही है. पटना और इसके आसपास के इलाकों में गंगा नदी का जलस्तर घटने लगा है, वहीं अन्य जिलों में कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी का असर निचले इलाकों पर पड़ रहा है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, "गंगा के किनारे के बारह जिले बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं और निचले इलाकों में रहने वाले लगभग 12.67 लाख लोग बढ़ते जल स्तर से प्रभावित हुए हैं.'

12 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित

इन जिलों की कुल 361 पंचायतें प्रभावित हुई हैं. जिला प्रशासन द्वारा बचाव और राहत कार्यों में लगभग 1,400 नावों का उपयोग किया जा रहा है. सरकार 12 जिलों में आठ राहत शिविर चला रही है जिसमें बड़ी संख्या में निचले इलाकों के लोग हैं. दूसरे निचले इलाकों को खाली करा लिया गया है और लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है.

बिहार में बाढ़ की वजह से जो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं उनमें बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को हाजीपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए शुरू किए गए एक राहत शिविर का दौरा किया था और अधिकारियों को सहायता और राहत प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया था.

Advertisement

कई ट्रेनें की गईं रद्द

इस बीच, रविवार को भागलपुर जिले में बाढ़ के पानी ने एक पुल के गार्डर को छू लिया जिसके बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई का मार्ग बदल दिया गया. पूर्व मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा कि बाढ़ के पानी ने सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशनों के बीच पुल संख्या 195 के गार्डर को छू लिया जिसके कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

जमालपुर-भागलपुर डिवीजन से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं. इसके अलावा, जमालपुर-भागलपुर डिवीजन में कुछ स्थानों पर कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. रद्द की गई ट्रेनों में पटना-दुमका एक्सप्रेस, सरायगढ़ देवघर स्पेशल, जमालपुर-किउल मेमू स्पेशल और भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है.

जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है उसमें अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, हावड़ा-गया एक्सप्रेस, सूरत-भागलपुर एसएफ एक्सप्रेस, आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल शामिल थीं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement