बिहार: दशहरा मेले में बेकाबू हुआ हाथी, कई गाड़ियों को तोड़ा, एक व्यक्ति बुरी तरह घायल

हाथी के बवाल के कारण पूरे इलाके में लगभग 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक अफरातफरी मची रही. काफी देर के बाद और महावत की बहुत कोशिशों के बाद हाथी को काबू में किया जा सका और उसे पास के एक बगीचे में ले जाकर चेन से बांधा गया.

Advertisement
हाथी ने मचाया आतंक (सांकेतिक तस्वीर) हाथी ने मचाया आतंक (सांकेतिक तस्वीर)

आलोक कुमार जायसवाल

  • पटना,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

बिहार के सारण में शनिवार को एक हाथी पागल हो गया. उसने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक व्यक्ति को बुरी तरह घायल कर दिया. मामला सारण के एकमा का है जहां दशहरा के अखाड़ा जुलूस में शामिल एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया. भड़के हाथी ने एकमा बाजार की मुख्य सड़क पर कई घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. 

Advertisement

हाथी के बवाल के कारण पूरे इलाके में लगभग 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक अफरातफरी मची रही. काफी देर के बाद और महावत की बहुत कोशिशों के बाद हाथी को काबू में किया जा सका और उसे पास के एक बगीचे में ले जाकर चेन से बांधा गया.

हाथी ने कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
 
बेकाबू होने के दौरान हाथी ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा. इस दौरान स्थानीय पुलिसकर्मियों को लोगों को हाथी के पास जाने से रोकने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोग हाथी के बेकाबू होने की पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते नजर आए.

घटनास्थल पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी

मेले में शामिल अन्य हाथी और ऊंट के प्रयास से हाथी को किसी तरह भीड़भाड़ वाले इलाके से निकालकर पास के सुनसान बगीचे में ले जाया गया. जहां हाथी को पेड़ से बांधकर शांत करने का उपाय किया जा रहा है. वन विभाग के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर हाथी का मुआयना कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement