गंगा में मौत की सवारी! 2 ट्रैक्टर, भूसा और दर्जनों लोगों से भरी नाव, प्रशासन ने लिया संज्ञान

मुंगेर के सीताकुंड घाट पर भारी ओवरलोड नाव से गंगा पार कराए जा रहे लोगों का वीडियो सामने आया है. नाव पर दो ट्रैक्टर और भूसा के साथ दर्जनों लोग सवार थे. मामला सामने आते ही एसडीएम ने संज्ञान लेकर कार्रवाई का आदेश दिया है और नाव जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Advertisement
ओवरलोड नाव. ओवरलोड नाव.

गोविंद कुमार

  • मुंगेर,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

बिहार के मुंगेर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के गंगा नदी में जान जोखिम में डालकर ओवरलोड नाव का संचालन किया जा रहा है. सीताकुंड गंगा घाट से वायरल एक वीडियो में दिख रहा है कि एक बड़ी नाव पर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, भारी मात्रा में भूसे की बोरियां और तीन दर्जन से अधिक लोग सवार हैं. इस नाव पर महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नाविक द्वारा पूरी तरह से सुरक्षा नियमों को दरकिनार कर खतरनाक ढंग से लोगों और सामान को नदी पार कराया जा रहा था. यह स्थिति किसी बड़ी त्रासदी को न्योता दे सकती थी. इस दौरान गंगा में तेज हवा और ऊंची लहरें चल रही थीं, जिससे नाव के डूबने का खतरा और अधिक बढ़ गया था.

यह भी पढ़ें: Bihar: मुंगेर में दो अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद, पांच गिरफ्तार 

मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम कुमार अभिषेक ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि सीताकुंड घाट का वीडियो उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने सदर अंचलाधिकारी को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. एसडीएम ने स्पष्ट किया कि गंगा में इस प्रकार का नाव परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है और अगर कोई भी शख्स नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

देखें वीडियो...

उन्होंने बताया कि संभावित बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. कटाव विरोधी कार्य समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे जोखिम भरे परिवहन से बचें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें. नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement