पटना में पकड़ा गया करोड़पति चोर! एक पैर खराब, 13 साल से कर रहा चोरी, एक दिन में 25 लाख तक उड़ाए, राजधानी में किराए पर रह रहा था शातिर

बिहार के पटना (Patna) में करोड़पति चोर को पकड़ा गया है. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी बीते 13 साल से पटना के विभिन्न इलाकों में करोड़ों की चोरी कर चुका है. रविवार को उसे पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में रंगे हाथ पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस चोरी किए गए सामान की रिकवरी में जुटी है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Aajtak) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Aajtak)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

बिहार के पटना में पुलिस ने एक करोड़पति चोर को पकड़ा है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी दिव्यांग है, उसने पटना के हर इलाके में चोरी की है. अब तक वह अकेले करोड़ों के जेवरात और कैश चुरा चुका है. रविवार की शाम उसे पटना के नेहरू नगर इलाके में एक घर से चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम पाटलीपुत्र इलाके थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. लोगों ने पुलिस को बताया कि एक चोर चोरी के इरादे से एक व्यक्ति के घर में घुसा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को रंगे हाथ धर दबोचा. आरोपी दिव्यांग था. उसका नाम पूछा तो उसने दिनेश उर्फ लंगड़ा बताया.

यह भी पढ़ें: भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थलों पर करते थे चोरी, 6 महीने अयोध्या में रुके, गोरखपुर से गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार

पाटलिपुत्र थाना पुलिस ने जब आरोपी के बारे में पता किया तो सामने आया कि उसने पटना के सभी थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. अब तक वह करोड़ों का कैश और जेवरात चोरी कर चुका है. पटना में पिछले 13 साल से वह चोरी कर रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी पटना के रामकृष्ण नगर में किराए के मकान में रहता था. आरोपी के परिवार में कोई नहीं है.

Advertisement

आरोपी के पास ढाई लाख के गहने भी पुलिस ने बरामद किए हैं. वह बीते 13 साल में करोड़ों की चोरी कर चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक उसकी रिकवरी नहीं कर पाई है. आरोपी पैर से दिव्यांग है, उसने पटना के कई इलाकों में एक-एक दिन में 25 लाख के गहने और कैश की चोरी की है. थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement