Bihar: बेतिया में दो गुटों की भिड़ंत, लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला, वीडियो वायरल

बिहार के बेतिया जिले के बखरिया चौक पर मामूली कहासुनी के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे कई लोग घायल हो गए. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
वीडियो वायरल. वीडियो वायरल.

अभिषेक पाण्डेय

  • बेतिया,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के बखरिया चौक पर सोमवार को दो गुटों के बीच मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया. आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि किसी की हालत गंभीर नहीं बताई गई है.

Advertisement

दरअसल, घटना का वीडियो घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और आसपास मौजूद लोग भयभीत होकर दूर हटते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बेतिया हत्याकांड में बड़ा खुलासा, रेस्टोरेंट में बैठकर रची गई साजिश, मालिक ही निकला मास्टरमाइंड

घटना की सूचना मिलते ही मझौलिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने झगड़े में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य की पहचान की जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद की शुरुआत एक छोटे से टकराव से हुई थी, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि पूरे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

देखें वीडियो...

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान में जुट गई है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement