बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के बखरिया चौक पर सोमवार को दो गुटों के बीच मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया. आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि किसी की हालत गंभीर नहीं बताई गई है.
दरअसल, घटना का वीडियो घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और आसपास मौजूद लोग भयभीत होकर दूर हटते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बेतिया हत्याकांड में बड़ा खुलासा, रेस्टोरेंट में बैठकर रची गई साजिश, मालिक ही निकला मास्टरमाइंड
घटना की सूचना मिलते ही मझौलिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने झगड़े में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य की पहचान की जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद की शुरुआत एक छोटे से टकराव से हुई थी, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि पूरे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
देखें वीडियो...
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान में जुट गई है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अभिषेक पाण्डेय