बिहार: गाड़ी पर नेमप्लेट लगाना BPSC शिक्षक को पड़ा भारी, डीपीओ ने किया सस्पेंड

पहला मामला ठकराहा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरपटिया में पदस्थापित शिक्षक राजकुमार का है, जिन्होंने अपनी निजी कार पर 'BPSC शिक्षक' की नेमप्लेट लगाई थी. विभाग ने इसे सरकारी नियमों और मोटर अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए राजकुमार को निलंबित कर दिया है.

Advertisement
बिहार में बीपीएससी टीचर सस्पेंड बिहार में बीपीएससी टीचर सस्पेंड

अभिषेक पाण्डेय

  • पटना,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

बिहार में बगहा के शिक्षा विभाग ने अनुशासनहीनता और लापरवाही के मामलों में सख्त कदम उठाते हुए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. पहला मामला ठकराहा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरपटिया में पदस्थापित शिक्षक राजकुमार का है, जिन्होंने अपनी निजी कार पर 'BPSC शिक्षक' की नेमप्लेट लगाई थी. 

विभाग ने इसे सरकारी नियमों और मोटर अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए राजकुमार को निलंबित कर दिया है. इस घटना का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की. डीपीओ योगेश कुमार ने राजकुमार के निलंबन का आदेश जारी किया है.

Advertisement

लापरवाही के आरोप में प्रधानाध्यापक सस्पेंड

दूसरा मामला बगहा दो प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरईपुर का है, जहां के प्रधानाध्यापक शशिभूषण सिंह को स्कूल में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है. 29 अगस्त को विद्यालय में 20 साल पुरानी खेल सीढ़ी के गिरने से छह बच्चे घायल हो गए थे. 

इस घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इस मामले में बीईओ के प्रतिवेदन के आधार पर डीपीओ योगेश कुमार ने प्रधानाध्यापक शशिभूषण सिंह के निलंबन का आदेश जारी किया.

शिक्षा विभाग में मची हलचल

इन दोनों घटनाओं ने शिक्षा विभाग में हलचल मचा दी है. अधिकारियों का मानना है कि इस कार्रवाई से अन्य शिक्षकों को सख्त संदेश गया है कि सरकारी नियमों का उल्लंघन और विद्यालय प्रबंधन में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

Advertisement

वहीं डीपीओ योगेश कुमार ने कहा कि  प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. इसकी संचिका पर जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के स्तर से स्वीकृति प्राप्त है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement