सांसद पप्पू यादव के खिलाफ FIR, BPSC परीक्षा को लेकर प्रदर्शन के दौरान रोकी थी ट्रेन

बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को फिर से कराए जाने की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन के दौरान ट्रेन रोकने पर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पप्पू यादव के खिलाफ सचिवालय हॉल्ट स्टेशन पर रेल यातायात को बाधित करने का आरोप है. पुलिस ने दर्ज किए गए एफआईआर में पप्पू यादव समेत दस लोगों को आरोपी बनाया है.

Advertisement
पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में फिर से बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर सचिवालय हाल्ट स्टेशन पर रेल रोके जाने के मामले में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और 10 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह मामला पटना के जीआरपी (रेल पुलिस) थाने में मजिस्ट्रेट और पुलिस के बयान के आधार पर दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने यह प्रदर्शन बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक, अनियमितताओं और अन्य मुद्दों को लेकर किया. 

Advertisement

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सचिवालय हॉल्ट स्टेशन पर रेल यातायात बाधित कर दिया. प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनें रुकीं और रेल यातायात प्रभावित हुआ. सरकारी कार्यों में बाधा डालने और यातायात अवरुद्ध करने को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है.

रेलवे पुलिस ने बताया कि सांसद पप्पू यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं और रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें ट्रेन रोकने, यातायात बाधित करने, सरकारी कामकाज में हस्तक्षेप, और शांति भंग करने से संबंधित धाराएं शामिल हैं.

जीआरपी थाने के अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान रेल यातायात में रुकावट आने से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्री ट्रेनें देरी से चलने और ट्रैफिक जाम के कारण फंसे रहे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और प्रदर्शनकारियों को हटाया.

Advertisement

वहीं इस मामले में सांसद पप्पू यादव ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि यह प्रदर्शन आम जनता और छात्रों के हित में था. उन्होंने आरोप लगाया कि बीपीएससी परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है और सरकार छात्रों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement