'इंडिया ब्लॉक के कई नेता पीते हैं शराब, जल्द जारी होगा नाम', BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का दावा

बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में रहकर कई लोग लगातार शराब पीते हैं. जिसमें इंडिया ब्लॉक के नेता शामिल हैं. इनकी लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी.

Advertisement
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

अनिकेत कुमार

  • पटना,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

बिहार में हाल की घटनाओं में छपरा और सिवान में करीब 40 लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई है. इसी बीच बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. जहरीली शराब से हो रही मौत पर पूछे गए सवाल के जवाब में दिलीप जायसवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में बड़ा खुलासा होगा. इंडिया ब्लॉक के कई नेता शराब पीते हैं. आने वाले समय में वीडियो भी जारी होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हर घर से मौत, गांव-गांव में मातम, जो बचे उनकी आंखों की गई रोशनी... बिहार शराब कांड पर ग्राउंड रिपोर्ट

दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में रहकर बहुत से लोग शराब पी रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक के नेता भी शराब पीते हैं. जल्द ही एक लिस्ट जारी करके उनके नामों का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने का इंतजार करिए जल्द ही अधिकारी ही एक वीडियो जारी करेंगे.

दिलीप जायसवाल ने अपने बयान में क्या कहा?

दिलीप जायसवाल ने कहा कि शराब बेचता कौन है और पीता है कौन है? इस पर आप लोग (मीडिया) के लोग भी नजर रखें. बहुत जल्द ही खुलासा होने वाला है कि बिहार में कौन-कौन से लोग शराब पीते हैं. इंतजार करिए जल्द ही एक लिस्ट आएगी. अधिकारी इन लोगों की सूची जारी करेंगे. ये लोग लगातार बिहार में रहकर शराब पी रहे हैं. इस लिस्ट में 6-7 लोग शामिल हैं और सभी इंडिया ब्लॉक के नेता हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार शराबकांड: 26 लोगों की मौत के बाद CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान, रख दी ये शर्त

बिहार में है शराबबंदी

बिहार में पिछले कई वर्षों से शराबबंदी है. बावजूद इसके वहां शराब की तस्करी की जाती है. वहीं, आए दिन जहरीली शराब पीने से मौत की खबरें भी आती रहती है. हाल की घटनाओं में बिहार में जहरीली शराब से करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement