बिहार के मौसम का रुख फिर से बदलने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आनेवाले दिनों में राज्य में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते है जिस वजह से कोहरा भी देखने को मिलेगा.
पटना सिटी में आज यानी 17 फरवरी को फिलहाल न्यूनतम तापमान 15 डिग्री है और अधिकतम तापमान 28 डिग्री बना हुआ है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में बारिश के आसार बन रहे है. आनेवाले दिनों में राज्य में बादलों का डेरा देखने को मिल सकता है. वहीं, कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधियां भी दर्ज की जा सकती हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री तक रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
21 और 22 फरवरी को बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 21 और 22 फरवरी को बिहार के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है. मौसम विभाग ने एक मैप जारी कर बिहार के उन इलाकों के बारे में बताया है जहां बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. नीचे मैप में देखें किन जिलों में होगी बारिश.
पटना के मौसम का हाल
बिहार में फिलहाल मौसम थोड़ा साफ देखने को मिल रहा है, लेकिन मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. आईएमडी के मुताबिक 22 फरवरी को पटना समेत राज्य के कई जिलों में कोहरा देखने को मिल सकता है. इस दिन न्यूनतम तापमान 15 डिग्री देखने को मिलेगा वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहेगा.
बारिश के आसार
राज्य के लोगों को अभी कुछ दिन पहले ही बारिश से निजात मिली है. लेकिन बारिश फिर से दस्तक देने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं इस दौरान न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री और आधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है.
aajtak.in