'नहीं आना है तो न आएं, ठीक है...', नीतीश कुमार को लेकर बोले लालू यादव

बिहार में एक बार फिर से सियासी उलटफेर को लेकर अटकलबाजियां तेज हो गई है. विपक्ष सरकार तक गिरने का दावा कर रही है. वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के फिर से महागठबंधन में शामिल होने को लेकर सभी दरवाजे बंद होने की बात कही थी. अब लालू यादव ने भी नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
RJD चीफ लालू प्रसाद यादव. (फाइल फोटो) RJD चीफ लालू प्रसाद यादव. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • पटना,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

जब से नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हुए हैं. उसके बाद से ही आरजेडी और लालू परिवार सदस्य उन पर पाला बदलने को लेकर तीखी टिप्पणी करते दिख रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को लालू यादव ने भी नीतीश कुमार के महागठबंधन में फिर से शामिल होने को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नहीं आना है तो न आएं, ठीक ही है.  

Advertisement

आरजेडी नेता  और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने पटना से मुंबई जाने के दौरान तेजस्वी यादव की संवाद यात्रा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि  तेजस्वी ने आज से यात्रा शुरू कर दी है. वह सभी जगह जाएंगे. इसी बीच जब उनसे नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर पूछा गया तो लालू यादव ने कहा कि इधर नहीं आना है तो न आएं, ठीक ही है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार के लिए इधर के सभी दरवाजे बंद होने की बात कही थी.

तेजस्वी यादव का संवाद कार्यक्रम शुरू
तेजस्वी यादव ने  10 सितंबर से संवाद कार्यक्रम शुरू कर है. इस यात्रा के दौरान वह प्रदेश में सभी जिलों में जाकर आरजेडी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनसे विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लेंगे.  इस दौरान तेजस्वी यादव अपने 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों की भी चर्चा करेंगे. 

Advertisement

'नीतीश कुमार के लिए इधर के दरवाजे बंद'
संवाद कार्यक्रम शुरू करने से एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि जब उनलोगों को महागठबंधन में आने की तड़प उठती है तो पैर पकड़ लेते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब पिता लालू यादव ने भी नीतीश कुमार के इस खेमें में आने को लेकर कहा है कि नहीं आना है तो न आएं.

बिहार में सियासी उलटफेर को लेकर अटकलबाजी तेज 
इधर, आरजेडी के कुछ नेता बिहार में बड़े सियासी फेरबदल का भी दावा कर रहे थे. कहा तो यहां तक जा रहा था कि कैबिनेट विस्तार के बाद सरकार तक गिर सकती है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले भारी उलटफेर को लेकर फिर से नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलबाजियां शुरू हो गई है.   

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement