बिहार में अब अपराधी से नहीं पुलिस से खतरा, शख्स की कार रोक 32 लाख छीने, SHO गिरफ्तार

बिहार के सारण जिले में एक व्यक्ति की कार रोककर उससे 32 लाख रुपये छीनने के आरोप में शनिवार को एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि मकेर थाने के SHO रविरंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
यह AI जेनरेटेड तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI जेनरेटेड तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

aajtak.in

  • सारण,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

बिहार के सारण जिले में एक व्यक्ति की कार रोककर उससे 32 लाख रुपये छीनने के आरोप में शनिवार को एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि मकेर थाने के SHO रविरंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, होमगार्ड अनिल कुमार भी कथित तौर पर अपराध में शामिल था, जो फरार है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि SHO को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

Advertisement

एसपी ने कहा, 'रोहन कुमार नामक व्यक्ति ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई कि पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों ने रीवा घाट के पास उससे 32 लाख रुपये छीन लिए.' उसने पुलिस को बताया कि यह घटना उस समय हुई जब वह अपनी कार से मुजफ्फरपुर जा रहा था.

64 लाख रुपये लेकर जा रहा था शख्स
उसकी शिकायत के अनुसार, वह दो बैग में 64 लाख रुपये लेकर जा रहा था. उसके वाहन को मकेर थाने के एक पुलिस वाहन ने रोका. एसपी ने बताया कि दो पुलिसकर्मियों ने उसके वाहन की जांच की और पूछा कि उसके पास शराब की बोतलें हैं या नहीं. शिकायत के अनुसार, पुलिसकर्मियों में से एक ने दोनों बैग पुलिस वाहन में रख लिए, लेकिन कुछ देर बाद उनमें से एक ने कुमार को एक बैग लौटा दिया और उसे मौके से चले जाने को कहा.  एसपी ने मीडिया को बताया कि पुलिसकर्मी ने शिकायतकर्ता के खिलाफ शराबबंदी कानून के उल्लंघन का झूठा मामला दर्ज करने की धमकी भी दी. 

Advertisement

बिहार में शराबबंदी
मालूम हो कि बिहार एक शराबबंदी वाला राज्य है, जहां अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा हुआ है. मामले की जांच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने की और पाया कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप सही थे. बाद में पुलिस ने एसएचओ को गिरफ्तार कर लिया.

होमगार्ड अनिल कुमार फरार
एसपी ने कहा, 'पुलिस ने होमगार्ड अनिल कुमार के घर से 32 लाख रुपये भी बरामद किए, जो घटना के समय एसएचओ के साथ था. अनिल कुमार फरार है.' एसपी ने कहा कि आगे की जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता के पास 64 लाख रुपये थे और वह अपनी जमीन बेचने के बाद मिले पैसे से मुजफ्फरपुर जा रहा था. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement