तीसरी सोमवारी पर 3 कांवरियों की मौत, जल भरकर लौटते समय सड़क हादसे में गई जान

बिहार के कटिहार में सड़क दुर्घटना में तीन कांवरियों की मौत हो गई. दो बाइकों पर चार कांवरिये सवार थे. दोनों बाइक की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई. हादसे में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया.

Advertisement
कटिहार में सड़क हादसे में तीन कांवरियों की मौत कटिहार में सड़क हादसे में तीन कांवरियों की मौत

बिपुल राहुल

  • कटिहार,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

कटिहार में सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर सड़क हादसे में तीन कांवरियों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि मुफस्सिल थानाक्षेत्र के सिरनिया पूरब पंचायत के उदामा रेखा मोहल्ले के बाइक पर सवार दो कावरियां बाबा भोले की पूजा अर्चना के लिए जल भरकर मनिहारी गंगा घाट से वापस लौट रहे थे. वहीं दूसरी बाइक से दो कांवरिया जल भरने जा रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गए. 

Advertisement

सरसी थानाक्षेत्र के रहने वाले दो कांवरिया बाइक से जल भरकर वापस आ रहे थे. इसी बीच सामने से आ रही दूसरी बाइक से सीधी टक्कर हो गई. दूसरी बाइक पर भी दो कांवरिया सवार थे. घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है. मनिहारी थाना अंतर्गत कुमारीपुर के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ है.

इस दुर्घटना में उदामा रेखा मोहल्ले के दोनों युवक कावरियां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि सरसी निवासी दोनों कावरियां में से एक ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.  दूसरे घायल कावरियां को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया हायर सेंटर भेजा गया है.

कुल तीन मृतक कावरियों में से दो की पहचान हो गई है. जबकि तीसरे मृतक सरसी निवासी की पहचान अबतक नहीं हो पाई है. मृतक कांवरियों में सूरज सिंह कुशवाहा उम्र 24 वर्ष और कृष्णानंद राम उम्र 35 वर्ष शामिल हैं. दोनों मृतक कांवरियों की पुष्टि एक मृतक के भाई राजकिशोर ने की है. इस हादसे में कुल तीन कांवरियों की मौत की पुष्टि पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री सह राजद नेता डॉ. रामप्रकाश महतो ने किया है. कांवरियों की मौत के बाद लोगों के बीच कोहराम मच गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement