बिहार के बाढ़ में गंगा नदी में पलटी नाव, गंगा दशहरा के दिन हादसा, चार लोग लापता

बिहार के बाढ़ जिले में गंगा नदी में बड़ा हादसा हो गया. यहां गंगा दशहरे के दिन स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं से भरी हुई नाव नदी में पलट गई. जिस पर 17 लोग सवार थे. इनमें से 13 लोग तैरकर नदी से निकल आए, लेकिन अब भी चार लोग लापता हैं.

Advertisement
बिहार के बाढ़ में गंगा में पलटी नाव बिहार के बाढ़ में गंगा में पलटी नाव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

बिहार के बाढ़ में गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में बड़ा हादसा हो गया. बाढ़ के प्रसिद्ध उमानाथ गंगा घाट पर लोगों से भरी एक नाव पलट गई. इस पर 17 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोग किसी तरह तैरकर नदी से बाहर निकल आए, लेकिन चार लोग अभी भी लापता हैं. इन लोगों के रेस्क्यू के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं. 

Advertisement

इस घटना की सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लापता लोगों की तलाश कर रही है. उम्मीद है कि लापता लोग जल्द ही मिल जाएंगे, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है. बता दें कि गंगा दशहरा के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान करने पहुंचे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.  

गंगा स्नान करने गए थे श्रद्धालु

गंगा दशहरा के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए घाटों पर पहुंचते हैं. बाढ़ के उमानाथ घाट पर भी लोग स्नान के लिए जुटे थे. गंगा के दोनों ओर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. लोग नावों के जरिए नदी के इस पार और उस पार आ-जा रहे थे. इसी दौरान एक नाव अनियंत्रित हो गई और बीच गंगा में डूब गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement