बिहार में IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, कुछ अफसरों का हुआ तबादला

बिहार सरकार ने प्रदेश के आईएएस अधिकारियों का तबादला और उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है. इसका मकसद प्रशासनिक कामकाज को सुचारू रूप से चलाना है. इस फैसले के तहत कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अहम विभागों में भेजा गया है.

Advertisement
बिहार में IAS को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी बिहार में IAS को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

शशि भूषण कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

बिहार सरकार ने प्रदेश के आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में बड़ा फेरबदल करते हुए तबादले और उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी है. इस बदलाव के साथ राज्य सरकार प्रशासनिक कामकाज को सुचारू रूप से चलाना चाहती है. अधिकारियों के अहम विभागों में बदलाव के साथ ही राज्य सरकार की कोशिश है कि कामकाज को ठीक ढंग से किया जा सके.

यह भी पढ़ें: बिहार: सीतामढ़ी के स्कूल में पर्चा चिपकाकर शिक्षकों से मांगी गई दो-दो लाख की रंगदारी, केस दर्ज

Advertisement

आनंद किशोर को वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार

आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को अगले आदेश तक वित्त विभाग के प्रधान सचिव के अलावा अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. इस बदलाव के साथ वह राज्य के वित्तीय मामलों की देखरेख करेंगे और वित्त विभाग की सभी जिम्मेदारियों को भी संभालेंगे. सरकार का मानना है कि उनके अनुभव से वित्त विभाग में सुधार किया जा सकेगा.

अभय कुमार सिंह को नगर विकास विभाग का कार्यभार

आईएएस अधिकारी अभय कुमार सिंह को ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक नगर विकास विभाग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है. नगर विकास में चल रहे योजनाओं और परियोजनाओं में सुधार लाने के लिए इस कदम को सरकार अहम मान रही है.

दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार

आईएएस दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग के सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. विभाग के कामों को बेहतर बनाने पर उनका फोकस होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद से निष्कासित रामबली की याचिका पर SC ने सचिवालय से मांगा जवाब

अशोक कपिल को पुल निर्माण निगम का कार्यभार

आईएएस अधिकारी अशोक कपिल को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस बदलाव से उम्मीद की जा रही है कि पुल निर्माण से जुड़े प्रोजेक्ट्स में तेजी और ट्रांसपेरेंसी आएगी.

निलेश रामचंद्र देवेरे को मंत्रिमंडल सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार

आईएएस अधिकारी निलेश रामचंद्र देवेरे को अगले आदेश तक विशेष सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement