बिहार: सरकारी स्कूलों में नहीं है शौचालय और पानी की व्यवस्था? शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से मांगी लिस्ट

बिहार सरकार ने जर्जर सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने के लिए जिलों से ऐसे स्कूलों की लिस्ट मांगी है, जहां चहारदीवारी और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. लिस्ट मिलने पर सुविधाएं बहाल की जाएंगी.

Advertisement
कई जिलों से स्कूलों में सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें मिली हैं. (File Photo: ITG) कई जिलों से स्कूलों में सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें मिली हैं. (File Photo: ITG)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 17 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

बिहार में स्कूलों की जर्जर स्थिति को बेहतर बनाने के मकसद से सरकार ने एक बार फिर नए सिरे से पहल शुरू की है. राज्य सरकार ने सभी जिलों से ऐसे सरकारी स्कूलों को चिन्हित कर लिस्ट भेजने का आदेश दिया है, जहां चहारदीवारी और पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है. 

शिक्षा विभाग ने यह आदेश बच्चों को किसी तरह की परेशानी से बचाने के लिए दिया है. सरकार का दावा है कि हर पंचायत स्तर पर उच्च माध्यमिक स्तर तक के स्कूल खोले गए हैं.

Advertisement

सरकार लगातार यह दावा करती रही है कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी स्कूलों में चहारदीवारी और स्वच्छ पानी सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. लेकिन कई इलाकों से शिकायतें सामने आ रही हैं, जो सरकार के इन बड़े-बड़े दावों की लगातार पोल खोल रही है. इसी के मद्देनजर, विभाग ने यह आदेश जारी किया है.

कौन सी सुविधाएं होंगी बहाल?

सूबे की सरकार ने सभी विद्यालयों में पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था, शौचालय, बिजली की व्यवस्था और विद्यालय में चहारदीवारी कराने का आदेश दिया है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कई विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय बनाया गया है. जिन विद्यालयों में अभी तक ये बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, लिस्ट मिलने के बाद वहां पर जल्द सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. 

यह भी पढ़ें: 'बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन है,' बोले डिप्टी CM सम्राट चौधरी

Advertisement

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा, "विद्यालयों में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे छात्र-छात्राओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. जिन विद्यालयों में चहारदीवारी और पानी की व्यवस्था नहीं हैं, वहां इसे जल्द उपलब्ध कराया जाएगा. इसका आदेश दिया गया है." सरकार का दावा है कि ज्यादातर विद्यालयों में व्यवस्था कर दी गई है, लेकिन कई अभी भी वंचित हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार को इंडस्ट्रियल हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम, 32 निवेशकों ने दिए उद्योग लगाने के प्रस्ताव

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement