विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने शनिवार को 5 प्रमंडलों के कमिश्नर और 18 जिलों के जिलाधिकारी (DM) का तबादला कर दिया. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस फेरबदल के तहत पटना के मौजूदा डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को प्रमोट कर पटना प्रमंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है. उनकी जगह त्यागराजन एसएम को पटना का नया डीएम नियुक्त किया गया है.
5 प्रमंडलों में बदले गए कमिश्नर
पटना – डॉ. चंद्रशेखर सिंह
सारण – राजीव रौशन
दरभंगा – कौशल किशोर
मुंगेर – अवनीश कुमार सिंह
तिरहुत – राजकुमार
इन जिलों के डीएम बदले गए
गया – शशांक शुभंकर
मुंगेर – अरविंद कुमार वर्मा
नालंदा – कुंदन कुमार
दरभंगा – कौशल कुमार
पश्चिमी चंपारण – धर्मेंद्र कुमार
मधुबनी – आनंद शर्मा
बांका – नवदीप शुक्ला
बक्सर – विद्यानंद सिंह
खगड़िया – नवीन कुमार
जमुई – नवीन कुमार
गोपालगंज – पवन कुमार सिंह
कैमूर – सुनील कुमार
सिवान – आदित्य प्रकाश
वैशाली – वर्षा सिंह
पूर्णिया – अंशुल कुमार
सहरसा – दीपेश कुमार
भागलपुर – हिमांशु कुमार राय
सरकार के इस फैसले को चुनावी तैयारियों और प्रशासनिक सुचारु संचालन के लिहाज से अहम माना जा रहा है.
बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर 2025 के बीच हो सकता है. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक सटीक तारीखों की घोषणा नहीं की है. चुनाव की प्रक्रिया में सभी 243 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.
राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव आयोग ने राज्य में कम मतदान प्रतिशत पर चिंता व्यक्त की है और आगामी चुनावों में मतदाता भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया है.
शशि भूषण कुमार