भागलपुर में मूर्ति खंडित करने पर बवाल, थाने पर पथराव, एक गिरफ्तार

बिहार-झारखंड बॉर्डर से सटे भागलपुर के सन्हौला बाजार में मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले की आगे की जांच में भी जुटी हुई है.

Advertisement
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ अशोक मंडल घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ अशोक मंडल

aajtak.in

  • भागलपुर,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

बिहार- झारखंड बॉर्डर से बिहार के भागलपुर सटे सन्हौला बाजार में मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया है. मूर्ति खंडित करने की खबर जैसे ही इलाके के लोगों को लगी, वैसे ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और हंगामा करने लगे. साथ ही स्थानीय लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया. 

इधर, मूर्ति खंडित करने की खबर जैसे ही पुलिस को लगी, वैसे ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, युवक की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही कुछ असामाजिक तत्वों को लगी तो वो भी थाने पहुंच गए और थाने पर पथराव करने लगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बहराइच... बाहरी लोगों की एंट्री पर बैन, लखनऊ से रखी जा रही नजर, जुमे की नमाज के लिए सिक्योरिटी टाइट

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असामाजिक तत्वों को हटाया

पुलिस के सामने असामाजिक तत्वों की एक भी नहीं चली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को हटा दिया. फिलहाल स्थिति में नियंत्रण में है. शहर में हालात शांतिपूर्ण है और विधि व्यवस्था बहाल है. 

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ अशोक मंडल ने बताया कि एक मूर्ति को आंशिक रूप से तोड़ने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया था. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया और कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, युवक की गिरफ्तारी की खबर लगते ही कुछ लोग थाने पर भी पहुंच गए थे और पथराव करने लगे थे. लेकिन जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से सभी को हटा दिया गया है. अभी स्थिति कंट्रोल में है और पूरे शहर में शांति है. 

Advertisement

(इनपुट- राजीव सिद्धार्थ )

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement