Bihar: बेतिया में झाड़ियों से मिला युवक का शव, आंख पर चोट के निशान देख हत्या की आशंका

बिहार के बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र में शनिवार को झाड़ियों से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. शव की आंख पर गहरी चोट और खून के निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक का शर्ट उल्टा और जूते अलग मिले. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पहचान के लिए आसपास के थानों व गांवों को सूचना दी.

Advertisement
मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.(Photo: Screengrab) मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.(Photo: Screengrab)

अभिषेक पाण्डेय

  • बेतिया,
  • 06 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

बिहार के बेतिया में शनिवार को बैरिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बेतिया–पखनाहा रोड स्थित कैनाल के बड़े नहर किनारे झाड़ियों से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. शव मिलने की खबर जैसे ही फैली, आसपास के गांवों से लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

Advertisement

दरअसल, स्थानीय लोगों की सूचना पर बैरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव झाड़ियों में एक मकान के पीछे छिपाकर फेंका गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें: बिहार: बेतिया में चलती स्कॉर्पियो बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे लोग, सड़क पर मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक की आंख पर गहरी चोट के निशान थे और वहां से खून भी बह रहा था. इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या किसी नुकीले हथियार से की गई है. शव की हालत देख ग्रामीणों ने संभावना जताई कि मृतक से छीना-झपटी या हाथापाई हुई होगी. मृतक का शर्ट उल्टा था, जूते पैरों से बाहर मिले और एक जूता झाड़ियों में अलग पड़ा था, जिससे वारदात के दौरान संघर्ष की पुष्टि होती है.

Advertisement

थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है. आसपास के थानों और गांवों को शव की पहचान के लिए सूचना भेजी गई है और लापता लोगों की सूची भी खंगाली जा रही है. पुलिस वैज्ञानिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है. इस बीच, शव मिलने की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement