बेतिया में मत्स्य पदाधिकारी 1 लाख रुपये की घूस लेते गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने धर दबोचा

बेतिया जिले में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन को 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मामला प्रधानमंत्री मत्स्य योजना की सब्सिडी से जुड़ा था. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर उन्हें पकड़ा.

Advertisement
मत्स्य पदाधिकारी 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार हो गए- (Photo: Abhishek Pandey/ITG) मत्स्य पदाधिकारी 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार हो गए- (Photo: Abhishek Pandey/ITG)

अभिषेक पाण्डेय

  • बेतिया,
  • 25 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

बेतिया जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन को विजिलेंस टीम ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की खबर फैलते ही जिले भर में हड़कंप मच गया.

शिकायत पर कार्रवाई
बैरिया प्रखंड के पखनाहा बाजार निवासी मुराद अनवर की मां प्रधानमंत्री मत्स्य योजना की लाभुक थीं. इस योजना में 25 लाख की परियोजना पर 10 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है. लेकिन सब्सिडी जारी करने के लिए पदाधिकारी ने 1 लाख रुपये रिश्वत की मांग की. इससे परेशान होकर मुराद अनवर ने निगरानी विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

कैसे हुई गिरफ्तारी?
शिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और सोमवार को जैसे ही पदाधिकारी ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया. डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पटना ले जाया जा रहा है.

जिले में मचा हड़कंप
जिला मत्स्य पदाधिकारी जैसे बड़े अधिकारी का रिश्वत लेते पकड़ा जाना आम लोगों और सरकारी कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सब्सिडी मिलनी ही है, तो इसके लिए रिश्वत क्यों मांगी गई.

भ्रष्टाचार पर सख्ती
यह पहली बार नहीं है जब विजिलेंस ने ऐसी कार्रवाई की हो. एक हफ्ते पहले भी शिकारपुर थाना में पदस्थापित महिला दरोगा रिश्वत लेते पकड़ी गई थी. लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि निगरानी विभाग अब भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्ती से नकेल कसने के मूड में है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement