बिहार: बेतिया में कटहल के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

बेतिया के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर गांव में एक 35 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई.परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए गांव के ही व्यक्ति पर आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
बेतिया में कटहल के पेड़ से लटका मिला युवक का शव (Photo: itg) बेतिया में कटहल के पेड़ से लटका मिला युवक का शव (Photo: itg)

अभिषेक पाण्डेय

  • बेतिया,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

बिहार में बेतिया जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पकड़िया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 बहोरनपुर गांव में एक युवक का शव कटहल के पेड़ से फंदे के सहारे लटका हुआ मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

मृतक की पहचान बहोरनपुर निवासी छट्टू प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र नरेश कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि नरेश का शव उसके घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित कटहल के पेड़ से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.

Advertisement

सूचना पर जगदीशपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बेतिया भेज दिया गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला बताया है. मृतक के पिता छट्टू प्रसाद ने बताया कि रात के समय सभी लोग घर में सो रहे थे, तभी गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी कि उनका बेटा घर के पास ही कटहल के पेड़ से लटका हुआ है. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

मृतक की पत्नी सीमा देवी ने आरोप लगाया कि उनके पति की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है. उन्होंने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी कारण उनके पति की जान ली गई है.

Advertisement

वहीं जगदीशपुर थानाध्यक्ष सौरव कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना के बाद गांव में सनसनी का माहौल है और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement