आरा में एडमिट कार्ड लेकर डीजे पर डांस, एग्जाम के आखिरी दिन मैट्रिक के छात्रों ने किया धमाल, Video

बिहार के आरा में मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन, Model School के पास छात्रों ने एडमिट कार्ड लेकर डीजे की धुन पर सड़क पर झूमते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया. इस वीडियो में छात्रों की खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसे छात्रों की खुशी बताया है.

Advertisement
एग्जाम के आखिरी दिन छात्रों जमकर किया डांस एग्जाम के आखिरी दिन छात्रों जमकर किया डांस

सोनू कुमार सिंह

  • आरा ,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

बिहार के आरा में मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन छात्रों में खुशी का माहौल रहा. Model School के पास मीरगंज क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर सैकड़ों परीक्षार्थियों ने एडमिट कार्ड हाथ में लेकर खुली सड़क पर  DJ पर डांस करते नजर आए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि परीक्षा की टेंशन से मुक्ति पाकर छात्र उत्साह से झूम रहे हैं.

Advertisement

छात्रों ने भोजपुरी गानों पर खूब ठुमके लगाए. उनके डांस में उत्साह और उमंग साफ दिखाई दे रहा था. परीक्षा के तनाव से मुक्ति पाकर वे पूरी तरह से मस्ती में झूम रहे थे. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई थी और इस परीक्षा में भोजपुर जिले से कुल 44,327 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं.

एग्जाम के आखिरी दिन छात्रों ने जमकर किया डांस 

परीक्षार्थी अपनी कड़ी मेहनत के बाद बिना किसी रोक-टोक के डीजे की धुन पर झूमते हुए, एडमिट कार्ड के साथ बरात में शामिल होने वाले बरातियों जैसा माहौल बना रहे हैं. इस घटना को फेसबुक, इंस्टाग्राम रील्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर खूब शेयर किया जा रहा है. कुछ लोगों ने इसे छात्रों के उत्साह का प्रतीक बताया है, जबकि कुछ इसे अनुचित भी मानते हैं.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

Advertisement

परीक्षा के अंतिम दिन के बाद, छात्र अपनी परीक्षा की सफलता का जश्न मनाने के साथ-साथ शरारत भरे इस पल को भी यादगार बना रहे हैं. इस प्रकार, आरा में मैट्रिक परीक्षार्थियों ने अपनी मेहनत के बाद खुशी के रंग बिखेरते हुए एक अनूठी तस्वीर पेश की है, जो निश्चित ही आने वाले दिनों में चर्चा का विषय बनी रहेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement