घर बनाते-बनाते लड़की को प्यार में फंसाया, जियारुल ने शंकर बनकर रचाई छठी शादी, ऐसे खुली पोल

पूर्णिया में एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छुपाकर और नाम बदलकर एक हिंदू युवती को प्यार के जाल में फंसाया और उससे शादी रचा ली. आरोपी की ये छठी शादी थी. आरोपी युवक जियारुल युवती के घर में राजमिस्त्री का काम करने आया था और इसी दौरान उसने उसे प्यार के जाल में फंसा लिया. महिला को इसकी जानकारी तब हुई जब वो ससुराल पहुंची और उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जाने लगा.

Advertisement
मुस्लिम युवक ने पहचान छुपाकर रचाई छठी शादी मुस्लिम युवक ने पहचान छुपाकर रचाई छठी शादी

अमित सिंह

  • पूर्णिया,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

बिहार के पूर्णिया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम और पहचान बदलकर हिंदू युवती को प्यार के जाल में फंसाया और फिर उससे शादी कर ली. आरोपी जियारुल की ये छठी शादी थी और इससे पहले भी वो पांच शादियां कर चुका था. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद मुस्लिम युवक ने उस पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जिसके बाद उसे सच्चाई का पता चला.

Advertisement

शंकर बनकर युवती के घर पहुंचा था जियारुल 

जानकारी के मुताबिक मुस्लिम युवक जियारुल ने अपना नाम बदलकर शंकर यादव बताया था और लोगों को भरोसा दिलाने के लिए इसी नाम से उसने अपना आधार कार्ड भी बनवा लिया था.

आरोपी मुस्लिम युवक ने युवती के घर में अपना नाम शंकर बताया और कहा कि वो पेशे से राजमिस्त्री है. काम के बहाने वो विधवा महिला के घर पहुंचा और उसकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. उसके बाद उसने उससे शादी भी रचा ली.

महिला जब शादी के बाद ससुराल पहुंची है तो उसे उसे पता चला कि जिससे उसने शादी की है वो हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है और इससे पहले उसकी 5 शादी हो चुकी है. ये उसकी छठी शादी थी.

महिला पर रखी जाती थी नजर

ये जानकर महिला के होश उड़ गए और वो किसी तरह ससुराल से निकलने का रास्ता ढूंढने लगी. इस दौरान आरोपी पति और उसके परिवार के लोग महिला पर नजर रखते थे और उसे घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता था.

Advertisement

मामले को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि उसके साथ उसके पति ने फ्रॉड किया है. वो हिंदू बनकर उसके घर में राजमिस्त्री का काम करने आया था और उसे प्रेम जाल में फंसा कर शादी रचा ली, और वह जब अपने ससुराल गई तब उसे पता चला कि लड़का मुस्लिम है.

धर्म परिवर्तन नहीं करने पर पिटाई

महिला ने आरोप लगाया कि उसे बंधक बनाकर रखा गया था और जबरन उसे 'बीफ' खाने को दिया जा रहा था, जिसका उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई भी की गई. महिला किसी तरह जान बचाकर रात के समय वहां से भाग निकली और सीधे थाने पहुंच गई जहां उसने अब शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस मामले को लेकर सदर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले को लेकर पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि प्रेम प्रसंग में शादी करने का एक मामला सामने आया था. महिला की शिकायत पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement