Ducati Monster SP: एक से बढ़कर एक फीचर और जबरदस्त पावर! देश में लॉन्च हुई ये मॉन्सटर बाइक

Ducati Monster SP में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें स्पोर्ट, रोड और वेट शामिल है. इस बाइक का कुल वजन 166 किलोग्राम है और कंपनी इसमें 14 लीटर का फ़्यूल टैंक दे रही है.

Advertisement
2023 Ducati Monster SP 2023 Ducati Monster SP

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ducati ने इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर बाइक Monster SP के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 15.95 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने इस बाइक में कुछ नए बदलाव किए हैं जो कि इसे सेग्मेंट में अपने प्रतिद्वंदी ट्रायम्प स्ट्रीट के मुकाबले खड़ा करते हैं. 

Advertisement

Ducati Monster SP में क्या है नया: 

अपडेटेड Ducati Monster SP की बात करें तो डिज़ाइन के मामले में ये काफी हद तक स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही है. इसमें मोटोजीपी से प्रेरित ब्लैक-आउट पार्ट और पैसेंजर सीट काउल देखने को मिलता है. इसके अलावा प्रोजेक्टर-स्टाइल हेडलाइट्स, LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स, छोटा सा फ्लाई स्क्रीन, इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ मस्क्यूलर फ्यूल टैंक इस बाइक के लुक को और भी बेहतर बनाते हैं. कंपनी ने इसमें स्टेप-अप सीट और ट्वीन एग्जॉस्ट (साइलेंसर) दिया है. इसके अलावा इसमें 17 इंच का अलॉय व्हील मिलता है, जो कि इसके साइड प्रोफाइल को आकर्षक बनाते हैं. 

कंपनी का दावा है कि ये बाइक हाई-स्पेसिफिकेशन वाले हार्डवेयर के साथ आती है. इसमें ओहलिन्स से लिया गया 43 मिमी का NIX अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है जबकि पिछले हिस्से में ओहलिन्स रीयर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. तेज रफ्तार में संतुलित ब्रेकिंग के लिए इसमें  320 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है. 

Advertisement
2023 Ducati Monster SP

पावर और परफॉर्मेंस: 

Monster SP में कंपनी ने 937cc की क्षमता का ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 9,250rpm पर 111hp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस बाइक का कुल वजन 166 किलोग्राम है और कंपनी इसमें 14 लीटर का फ़्यूल टैंक दे रही है.

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स: 

Ducati Monster SP में कंपनी ने फुल-LED लाइटिंग के साथ ही 4.3 इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले मिलता है. इसके कंसोल डिस्प्ले में लैप टाइमर, फ्यूल गेज, एयर टेंप्रेचर जैसी जानकारियां मिलती हैं. कंपनी ने डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम और हिटेड ग्रिप्स को विकल्प के तौर पर पेश किया है. इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें स्पोर्ट, रोड और वेट शामिल है. यानी कि आप इस बाइक को रेगुलर ड्राइव के अलावा स्पोर्ट और वेट मोड में भी दौड़ा सकते हैं, जो कि गीली सड़कों पर भी बेहतर परफॉर्म करेगी. इसमें कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), विली कंट्रोल, पावर मोड्स और क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement