टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को और मजबूत करने में लगी हुई है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी मौजूदा एसयूवी हैरियर के नए इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया था. अब इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ी नई ख़बर सामने आई है, जिसके अनुसार इसे अगले साल 2024 में बिक्री के लिए लॉन्च किया जा सकता है. तो आइये जानते हैं कैसी होगी नई Tata Harrier EV.
Harrier EV में Gen II EV आर्किटेक्चर का होगा इस्तेमाल
Harrier EV में Gen II EV आर्किटेक्चर का इस्तेमाल होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी में इस 60 kWh की बैटरी का उपयोग किया जाएगा, जो कि 400 से 450 किलोमीटर रेंज देगी. हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी असल ड्राइविंग रेंज को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.
दिए जाएंगे ये फीचर्स
Tata Harrier EV में सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्यान जाएगा. इस कार में 360-डिग्री कैमरा, ADAS सिस्टम, ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, एक नया बम्पर और त्रिकोणीय आकार के हेडलैंप क्लस्टर, रियर की तरफ एलईडी टेल लाइट्स और ट्वीड स्किड प्लेट के साथ एक नया रियर बम्पर, बूट डोर पर एक एलईडी लाइट बार दिया जा सकता है. इसके अलावा इस एसयूवी में नए डिजाइन के डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले
Tata Harrier EV इंटीरियर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले मिलेगा. एसयूवी पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए डिजाइन वाले कंसोल के साथ आएगी. इसमें डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री सीटें मिलेंगी.
Mahindra XU800 से होगा कंपटीशन
कंपनी ने Tata Harrier EV का प्रोटोटाइप पिछले साल अगस्त में दिया था. माना जा रहा है कि Harrier EV का कंपटीशन Mahindra XU800 से होगा. Mahindra XUV800 को भी 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. दावा किया जा रहा है कि दोनों SUVs एक जैसी बैटरी रेंज के साथ आएंगी, जिसमें AWD के साथ डुअल मोटर सेटअप दिया जाएगा.
aajtak.in