Hyundai i20: 58 हजार कम दाम और फीचर्स हैं कमाल! लॉन्च हुआ आई20 का नया वेरिएंट, कीमत है इतनी

Hyundai i20 Magna Executive: हुंडई ने अपने मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार आई20 के नए मैग्ना एक्जीक्यूटिव वेरिएंट को लॉन्च किया है. जो कम खर्च में कई एडवांस फीचर्स से लैस है. आमतौर पर ये फीचर्स हायर वेरिएंट में ही देखने को मिलते थें.

Advertisement
Hyundai i20 Magna Executive Hyundai i20 Magna Executive

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

Hyundai i20 Magna Executive Price & Features: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज अपनी मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार i20 लाइनअप का विस्तार करते हुए एक नया 'मैग्ना एग्जीक्यूटिव' वेरिएंट लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स से लैस इस कार की शुरुआती कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह नया एडिशन हुंडई की किफायती कीमत पर ज़्यादा फ़ीचर-रिच एक्सपीरिएंस देने के लिए पेश किया गया है. जिसका उद्देश्य प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ज़्यादा खरीदारों को आकर्षित करना है.

Advertisement

58,000 रुपये सस्ती है कार:

हुंडई i20 ऑटोमैटिक अब 58,000 रुपये ज़्यादा किफ़ायती हो गई है क्योंकि कोरियाई ब्रांड ने दूसरे सबसे निचले मैग्ना वेरिएंट में CVT ऑटोमैटिक पेश किया है. हुंडई ने i20 मैग्ना एग्जीक्यूटिव को मैग्ना से कम कीमत पर लॉन्च किया है और हाई-स्पेक स्पोर्ट्ज़ (O) वेरिएंट में ज़्यादा फ़ीचर जोड़े हैं. i20 मैग्ना एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) जैसे प्रमुख सुरक्षा फ़ीचर को शामिल किया गया है. जो आमतौर पर हायर वेरिएंट में ही देखने को मिलता है.

मिलेंगे सनरूफ जैसे फीचर:

हुंडई i20 के लिए CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प पहले हाई-स्पेक स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट (9.46 लाख रुपये) से उपलब्ध था. लेकिन अब नए मैग्ना CVT की शुरुआत के साथ, i20 ऑटोमैटिक की कीमतें अब 58,000 रुपये कम हो गई हैं. मैग्ना मैनुअल वेरिएंट पर उपलब्ध सुविधाओं के अलावा, ऑटोमैटिक वेरिएंट में अब सनरूफ की भी सुविधा मिलती है.

Advertisement

इतना ही नहीं, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध, i20 मैग्ना एग्जीक्यूटिव की कीमत मैग्ना MT वैरिएंट से तकरीबन 27,000 रुपये कम है. कीमत में अंतर के बावजूद, नए वैरिएंट में i20 मैग्ना जैसी ही सुविधाएँ दी गई हैं. क्योंकि हुंडई प्रीमियम हैचबैक को और अधिक सुलभ बनाना चाहती है, ताकि लोग कम खर्च में भी बेहतर फीचर्स का मजा ले सकें.


Hyundai i20 मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट की कीमत:

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, रुपयों में)
Magna Executive MT 7,50,900 
Magna MT  7,78,800
Magna iVT  8,88,800
Sportz (O) MT 9,05,000
Sportz (O) MT  Dual Tone 9,20,000
Sportz (O) iVT

9,99,990

 

इस वेरिएंट में बढ़े फीचर:

हुंडई ने i20 Sportz(O) वेरिएंट में और भी कई फीचर शामिल किए हैं. जैसे कि बिना चाबी के एंट्री और गो, वॉयस-इनेबल्ड सनरूफ और 7-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसी किट के साथ, हुंडई i20 Sportz (O) को पेश किया गया है. हालांकि इसकी कीमत में तकरीबन 26,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. 

एक्सेसरीज पैकेज की शानदार डील: 

इसके अलावा कंपनी अपनी इस कार के साथ एक एक्सेरीज पैकेज का भी डील दे रही है जिसके लिए ग्राहकों को अलग से 14,999 रुपये चुकाने होंगे. इस पैकेज में 10-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन - वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ - और पूरे i20 रेंज के लिए ऑप्शनल रियर कैमरा शामिल है. इन एक्सेसरीज पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है.
 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement