MG Cyberster Launc Price & Features: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने आखिरकार आज भारतीय बाजार में देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार 'MG Cyberster' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार की शुरुआती कीमत 74.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बता दें कि, इस कार को कंपनी ने इस साल के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान भी शोकेस किया था, जहां इस कार ने खूब सूर्खियां बटोरी थी.
एमजी मोटर ने MG Cyberster की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी. ऐसे ग्राहक जिन्होंने इस कार को लॉन्च से पहले बुक किया होगा उन्हें ये कार महज 72.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगी. यानी तकरीबन 2.5 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा. कंपनी का दावा है कि, ये दुनिया की सबसे फास्ट एमजी कार है, जिसे एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट अवतार में पेश किया गया है. तो आइये देखें कैसी है MG Cyberster-
दो दरवाजों और दो सीट वाली इस कन्वर्टिबल स्पोर्ट कार को विशेष रूप से एमजी सेलेक्ट प्रीमियम शोरूम के माध्यम से बेचा जाएगा. इस कार का डिज़ाइन 1960 के दशक के एमजी बी रोडस्टर से प्रेरित है. रेट्रो लुक के साथ ही अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस कार के फ्रंट बोनट को स्लोपी बनाया गया है, जो नीचे की तरफ झुकता हुआ दिखता है. इस इलेक्ट्रिक कार में सीजर डोर्स का इस्तेमाल किया गया है. जो बटन दबाते ही खुलते और बंद होते हैं.
इसके फ्रंट में आकर्षक LED लाइटिंग के साथ शार्प डीआरएल और एक शानदार बोनट दिया गया है. जबकि पीछे का हिस्सा इंटिग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार से और भी खूबसूरत दिखता है. 20-इंच के हल्के अलॉय व्हील, पिरेली पी-ज़ीरो टायरों के साथ, बेहतरीन ग्रिप और परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन किए गए इस कार में कई एडवांस फीचर्स हैं.
एमजी मोटर का कहना है कि इन दरवाजों को खुलने में 5 सेकंड से भी कम समय लगता है. इन दरवाजों में सेफ्टी सेंसर भी लगाए गए हैं. जिससे यदि इन दरवाजों के आसपास खड़े होने या इनके खुलते या बंद होते वक्त यदि कोई ऑब्जेक्ट बीच में आता है तो ये दरवाजे ऑटोमेटिकली रूक जाते हैं. इससे इनमें हाथ या शरीर के किसी भी अंग के दबने का कोई खतरा नहीं होता है. ऐसा सेफ्टी के लिहाज से किया गया है.
किसी एयरक्रॉफ्ट के केबिन के तर्ज पर डिज़ाइन किया गया इसका इंटीरियर काफी आकर्षक है. जब आप केबिन में बैठते हैं तो आपको एयरक्रॉफ्ट कॉकपिट का अहसास होता है. इसमें थ्री-वे बड़ा डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है. जो इंफोटेंमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसके सेंटर कंसोल को भी काफी बेहतर ढंग से सजाया गया है. जिस पर राइडिंग मोड नॉब के अलावा दरवाजों को खोलने और बंद करने के लिए अलग-अलग बटन दिए गए हैं.
अलग-अलग ड्राइविंग मोड के साथ आने वाली इस कार में कंपनी ने बोस (BOSE) का ऑडियो सिस्टम दिया है. इसके अलावा 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, PM 2.5 एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम, डुअल-जोर क्लाइमेट कंट्रोल, रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.
इस कन्वर्टिबल रोडस्टर इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने डुअल मोटर सेटअप दिया है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 503 एचपी की पावर और 725 (Nm) न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों मोटर में 8-लेयर फ्लैट वायर वाइंडिंग और वॉटरफॉल ऑयल कूलिंग सहित कई एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की टॉप-स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है. इसके अलावा, इस गाड़ी ने राजस्थान के सांभर साल्ट लेक में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़कर रिकॉर्ड भी बनाया है. कंपनी का कहना है कि, इस रिकॉर्ड को एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है.
MG Cyberster में कंपनी 77kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 580 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है. एमजी मोटर का कहना है कि, ये कार महज 3.2 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. जो इसे सबसे फास्टेस्ट एमजी कार बनाती है. इसकी बैटरी केवल 110 मिमी मोटी है, जो इंडस्ट्री में सबसे पहला बैटरी-पैक है. ये बैटरी न केवल वजन में हल्की है बल्कि कार को बेहतर रफ्तार देने में भी मदद करती है.
हाई-स्ट्रेंथ H-शेप फुल क्रैडल स्ट्रक्चर पर बेस्ड MG Cyberster को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि, ये तेज रफ्तार में रोलओवर को कम करता है. इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), रियल-टाइम ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल फ्रंट और कॉम्बिनेशन साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं.
एमजी मोटर इस कार के फर्स्ट ओनरशिप के बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी दे रही है. इसके अलावा कार को लेकर 3 साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर तक की वारंटी दी जा रही है. यानी 3 सालों में यूजर इस कार को चाहे कितने भी किलोमीटर ड्राइव कर ले, यदि वाहन में कोई तकनीकी समस्या आती है तो वो अंडर वारंटी कंसीडर की जाएगी. कंपनी इस कार की डिलीवरी आगामी 10 अगस्त 2025 से शुरू करेगी.
अश्विन सत्यदेव