नई Maruti Celerio पहले से हो सकती है ‘सस्ती’, लॉन्च आज!

Maruti Suzuki India की हैचबैक कार नई Maruti Celerio बुधवार को लॉन्च होने जा रही है. इस कार के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार होगी. पढ़ें पूरी खबर..

Advertisement
मारुति सेलेरियो का लॉन्च आज मारुति सेलेरियो का लॉन्च आज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST
  • 11,000 में बुक हो रही है Celerio
  • 26 kmpl माइलेज देने का दावा

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया हैचबेक सेगमेंट की अपनी लोकप्रिय कार Maruti Celerio का 2021 मॉडल बुधवार को लॉन्च करने जा रही है. इस कार को बिलकुल नए तरीके से डिजाइन किया गया है. इस कार के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी.

देगी 26 kmpl का माइलेज

पेट्रोल की कम हुई कीमतों के बाद मारुति ने एक और खुशी मनाने का मौका दिया है. नई Celerio के बारे में कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे अधिक ‘फ्यूल एफिशिएंट’ (India's Most Fuel Effcient Car) होगी. अब तक सामने आई जानकारी के हिसाब से Maruti Celerio में दो इंजन ऑप्शन 1.0 लीटर और 1.2 लीटर हो सकते हैं. ये इंजन अगली पीढ़ी के K10C डुअल जेट वीवीटी इंजन होंगे जो कार के खड़े रहने की स्थिति में इंजन को बंद कर देते हैं.

Advertisement

इस तरह ये ईंधन की बचत करने वाली कार है. ऐसे में इस कार के 26 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने की उम्मीद है. मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आ सकती है. 

चालू है Celerio की बुकिंग

कंपनी Maruti Celerio के इस नए मॉडल की बुकिंग दिवाली के पहले ही शुरू कर चुकी है. इसके 4 ट्रिम और 7 वैरिएंट हो सकते हैं. इसकी बुकिंग महज 11,000 रुपये में हो रही है.

‘सस्ती’ हो सकती है कीमत

Celerio की बाजार में सीधी टक्कर टाटा टिएगो, दैटसन गो और हुंडई सैंट्रो से होनी है. मौजूदा समय में Maruti Celerio की प्राइस 4.65 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच है. जबकि नई सेलेरियो की कीमत 4.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement