न किफायती ऑल्टो... न ही टॉल ब्वॉय वैगनआर! CNG वेरिएंट में आते ही इस कार पर लोगों ने लुटाया प्यार

Maruti Baleno लंबे समय से प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कार रही है, हाल ही में इसके सीएनजी वेरिएंट को हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है.

Advertisement
Maruti Suzuki Baleno Maruti Suzuki Baleno

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

नवंबर महीने में कार खरीदारों की रूचि में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अब तक ग्राहक किफायती और बेहतर माइलेज वाली कारों का ही चुनाव करते रहे हैं, लेकिन बीते नवंबर महीने में मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Baleno को सबसे ज्यादा खरीदार मिले हैं, इसी के साथ ये बीते महीने देश की बेस्ट सेलिंग कार के तौर पर उभरी है. बिक्री के मामले में मारुति बलेनो ने ऑल्टो से लेकर वैगनआर और टाटा नेक्सॉन तक को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं इन कारों की बिक्री में भारी अंतर भी देखने को मिला है. 

Advertisement

बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो मारुति सुजुकी ने बीते नवंबर महीने में बलेनो के कुल 20,945 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के नवंबर महीने में बेचे गए महज 9931 यूनिट्स के मुकाबले 111% ज्यादा है. वहीं टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन ने भी जबरदस्त उछाल भरी है और कंपनी ने इसके कुल 15,871 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में महज 9,831 यूनिट्स ही थी. टाटा नेक्सॉन दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली वाहन बनी है. 

मारुति सुजुकी की किफायती हैचबैक कार ऑल्टो खिसक कर तीसरे पायदान पर आ पहुंची है और कंपनी ने नवंबर महीने में कुल 15663 यूनिट्स की बिक्री की है. हालांकि इस सस्ती कार की बिक्री पिछले साल के 13,812 यूनिट्स के मुकाबले 13% ज्यादा है. इसके अलावा मारुति स्विफ्ट 15,153 यूनिट्स के साथ चौथे पायदान पर रही और टॉल ब्वॉय के नाम से मशहूर WagonR के कुल 14,720 यूनिट्स की बिक्री की गई. वैगनआर की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 13 प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज की गई है. 

Advertisement
Maruti Suzuki Baleno


लोगों को क्यों पसंद आ रही है Maruti Baleno: 

मारुति बलेनो कुल चार अलग-अलग ट्रिम में आती है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा शामिल हैं, इस कार की बिक्री कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा शोरूम से की जाती है. हाल ही में कंपनी ने इसके सीएनजी वेरिएंट को भी पेश किया है, जिसने इस कार की बिक्री को और भी रफ़्तार दी है. इस कार में 1.2 लीटर डुअल-जेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथा आता है. 

हालांकि सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है, जो कि 77.49PS के तौर पर मिलता है. इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में ही उपलब्ध है. माइलेज के मामले में भी ये कार काफी बेहतर है. कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वेरिएंट 22.35 किलोमीटर, ऑटोमेटिक वेरिएंट 22.94 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है. 

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स: 

मारुति बलेनो के फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है, इस कार में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड सपोर्ट के साथ 9-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा Arkamys साउंड सिस्टम, रिवर्सिंग कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एयर कंडिशन (AC), पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement

कंपनी ने इस कार में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा है. मारुति बलेनो में 6 एयरबैग के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड एसिस्ट, ISOFIX एंकर्स, रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. बाजार में ये कार मुख्य रूप से हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रॉज और टोयोटा ग्लांजा जैसे मॉडलों को टक्कर देती है. इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.28 लाख रुपये से शुरू होती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement