CT-2 EV: यह है फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक कार! जानें 450Kg वजन वाली इजरायली कार की खूबियां

City Transformer का दावा है कि, क्यूट सी दिखने वाली ये मिनी इलेक्ट्रिक कार महज 100 सेंटीमीटर की जगह में आसानी से पार्क की जा सकती है. इसके अलावा इसकी बैटरी DC चार्जर से महज 1 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाएगी.

Advertisement
City Transformer CT-2 Mini Electric Car City Transformer CT-2 Mini Electric Car

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

City Transformer CT-2 Electric Car: इजराइल बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप सिटी ट्रांसफॉर्मर (City Transformer) जल्द ही बाजार में अपनी मिनी इलेक्ट्रिक कार CT-2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. शुरआत में इस इलेक्ट्रिक कार को यूरोप के मार्केट में पेश किया जाएगा, रिपोर्ट्स की माने तो इसे अगले साल 2024 तक बाजार में उतारा जा सकता है. बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की साइज़ ही इसकी सबसे बड़ी खूबी है. कंपनी का मानना है कि भारी भीड़ और हैवी ट्रैफिक वाले शहरों में ये मिनी कार डेली यूज के लिए यातायात का बेस्ट ऑप्शन बनेगी. 

Advertisement

मुख्य कार्यकारी आसफ फॉर्मोज़ा ने रॉयटर्स को बताया कि "कंपनी ने अब तक $20 मिलियन जुटाए हैं, पश्चिमी यूरोप में एक कारखाने का चयन किया है, जहां इस कार का प्रोडक्शन किया जाएगा. शुरुआत में कंपनी प्रतिवर्ष 15,000 यूनिट्स का निर्माण करेगी." हालांकि कंपनी ने प्लांट के लोकेशन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. फॉर्मोज़ा ने कहा, "स्टार्टअप और भी निवेश जुटा रहा है ताकि इसके प्रोडक्शन को जल्द और बेहतर ढंग से शुरू किया जा सके." 

कैसी है मिनी इलेक्ट्रिक कार

बता दें कि, यूरोपियन यूनियन और ब्रिटेन में इस कार के उपयोग के लिए अनुमति मिल चुकी है. दिलचस्प बात ये है कि ये कार को दो मोड में ड्राइव की जा सकती है, एक है परफॉर्मेंस मोड और दूसरा है सिटी मोड. परफॉर्मेंस मोड में ड्राइव करते समय इसका व्हीलबेस बढ़ जाता है और कार के चारो पहिए खुद की थोड़े बाहर आ जाते हैं. इससे कार की परफॉर्मेंस भी बढ़ जाती है, इस दौरान इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा हो जाती है. जब आप कार को परफॉर्मेंस मोड में ड्राइव कर रहे होते हैं और आपको कार किसी संकरे इलाके में पार्क करनी होती है तो आपको बस इसे सिटी मोड में स्विच करना होता है. ऐसा करते ही कार के व्हील्स अंदर की तरफ आ जाते हैं और कार की चौड़ाई कम हो जाती है. 

Advertisement

CT-2 के साइज़ की बात करें तो इसकी लंबाई 2,500 एमएम, चौड़ाई 1,400 एमएम (परफॉर्मेंस मोड), उंचाई 1,580 एमएम, व्हीलबेस 1,800 एमएम है. वहीं सिटी मोड कार की चौड़ाई 1,000 एमएम ही रह जाती है. सिंगल सीट के साथ आने वाली इस कार के पिछले हिस्से में लगेज स्पेस (बूट) भी दिया गया है, जिसमें आप अपने जरूरत के सामान आसानी से रख सकते हैं. 

पावर और परफॉर्मेंस: 

इस कार का कुल वजन महज 450 किलोग्राम है. इसमें 7.5 kW की क्षमता के दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं, जिससे इस कार की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच जाती है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. पिक-अप के मामले में भी ये मिनी कार कम नहीं है, महज 5 सेकेंड में ही ये कार 0 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है. 

City Transformer CT-2

इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जो कि बेहतर और संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करते हैं. इस कार की बैटरी को महज 1 घंटे में ही DC चार्जर से फुल चार्ज किया जा सकता है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस इलेक्ट्रिक कार की प्री-ऑर्डर बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है. हालांकि इसे यूरोप के अलावा अन्य बाजार में कब पेश किया जाएगा इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. 

Advertisement

क्या होगी कीमत: 

100 सेंटीमीटर यानी कि 1 मीटर की जगह में आसानी से पार्क हो जाने वाली इस छोटी कार की कीमत को लेकर फॉर्मोज़ा का कहना है कि, "बिना टैक्स के CT-2 की कीमत 16,000 यूरो ( तकरीबन 14.20 लाख रुपये) होगी." उन्होंने कहा, "सिटी ट्रांसफॉर्मर सीटी -2 जैसे छोटे ईवी के लिए सब्सिडी के लिए यूरोपीय संघ की पैरवी कर रहा है जो वर्तमान में बड़े मॉडल के लिए उपलब्ध हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement