कार के व्हील अलाइनमेंट के नाम पर तगड़ी आर्थिक चोट, जानिए कब कराएं

पहिए कार के सबसे अहम हिस्सों में से एक हैं. इसके बिना गाड़ी को चलाना भी संभव नहीं है. ऐसे में वक्त-वक्त पर टायरों का मेंटनेंस जरूरी है. कार को हमेशा आधिकारिक डीलर से ही व्हील अलाइनमेंट और व्हील बैलेंस करवाएं. सही इंस्ट्रूमेंट्स और सही टेक्नीशियन नहीं होने पर व्हील का अलाइनमेंट ठीक से नहीं हो पाता है.

Advertisement
 car wheel alignments car wheel alignments

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

टायर कार के सबसे अहम हिस्सों में से एक माने जाते हैं. बिना पहियों के गाड़ियों का सड़कों पर चलना संभव नहीं है. गाड़ी का संतुलन भी काफी हद तक टायरों पर निर्भर करता है. टायर को कुछ भी होने पर गाड़ी को भारी नुकसान पहुंच सकता है. इसका मेंटनेंस भी काफी महंगा है. बड़े खर्च से बचने और गाड़ी के सभी पहिये एक साथ काम करें, इसलिए व्हील अलाइनमेंट जरूरी है. यह  हम आपको बता रहे हैं कि व्हील अलाइनमेंट कब और क्यों करवाना चाहिए.

Advertisement

कार को व्हील अलाइनमेंट के लिए सर्विस सेंटर कब ले जाएं?

व्हील अलाइनमेंट कराने का कोई निर्धारित वक्त नहीं है. जब भी आप अपनी कार को नियमित सर्विसिंग के लिए ले जाएंगे तो मैकेनिक पहियों की जांच करेगा. इस दौरान वह कार के पहियों की स्थिति देखकर तय करेगा कि उन्हें व्हील अलाइनमेंट की जरूरत है कि नहीं.

> हर 2 से 3 साल में व्हील अलाइनमेंट करवाएं. यदि आप नए टायर लगवाते हैं, तो आप उस दौरान व्हील अलाइनमेंट भी करवा सकते हैं.
> उबड़-खाबड़ सड़कों से गुजरने पर भी कार के टायरों को भारी नुकसान पहुंच सकता है. व्हील अलाइनमेंट कराने का सबसे सही वक्त यही है.

>आप किस इलाके में अपनी कार चला रहे हैं, वहां की सड़कें कैसी हैं इस पर भी व्हील अलाइनमेंट का वक्त तय होगा.

>पहिया घुमाने के बाद आपका स्टीयरिंग व्हील अपनी सामान्य स्थिति पर वापस जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हो रहा है, तो  कार के व्हील अलाइनमेंट के लिए तत्काल सर्विस सेंटर पहुंचे.

Advertisement

> कार ड्राइव करते समय एक तरफ झुक रही है, तो यह व्हील अलाइनमेंट करने का समय हो सकता है. ऐसी स्थिति में तत्काल सर्विस सेंटर पहुंचते. मैकेनिक आपको यह बताएगा कि कार को व्हील अलाइनमेंट की आवश्यकता है या नहीं.

दिखें ये लक्षण को तत्काल चेक कराएं व्हील एलाइनमेंट: 

>कार के वाइब्रेट होने पर
>रफ्तार में गाड़ी चलाने पर कार का एक साइड की तरफ ज्यादा झुकना
>गाड़ी संतुलन सही नहीं होने पर
>टायर सही तरीके से फिट नहीं होने पर
>खराब स्टीयरिंग सिस्टम गलत व्हील एलाइनमेंट का एक बड़ा संकेत है. इस स्थिति में तत्काल सर्विस सेंटर पर पहुंचे

सही जगह कराएं व्हील अलाइनमेंट

कार को हमेशा आधिकारिक डीलर से ही व्हील अलाइनमेंट और व्हील बैलेंस करवाएं. सही इंस्ट्रूमेंट्स और सही टेक्नीशियन नहीं होने पर व्हील का अलाइनमेंट ठीक से नहीं हो पाता है. इससे ड्राइविंग करते समय खराब ब्रेकिंग और लगातार थड़थड़ाहट की समस्याएं आ सकती है. इसके अलावा फिर से व्हील अलाइनमेंट करवाने पर आपका खर्च भी पहले के मुकाबले बढ़ेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement