Aptera EV: बिना चार्ज किए सरपट दौड़ेगी ये सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार, देती है 643Km की रेंज

कैलिफोर्निया बेस्ड स्टार्टअप Aptera Motors ने अपने सोलर पावर्ड व्हीकल का प्रोडक्शन रेडी मॉडल पेश किया है. रोजाना कम दूरी की ड्राइविंग के लिए इस कार की बैटरी को चार्ज करने की भी जरूरत नहीं है, 700 वाट के सोलर पैनल इसकी बैटरी को सूर्य की रोशनी से चार्ज करते रहते हैं.

Advertisement
Aptera's Solar-Powered Electric Vehicle Launch Edition Aptera's Solar-Powered Electric Vehicle Launch Edition

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंडस्ट्री में नित नए प्रयोग हो रहे हैं. अब ये सेक्टर ड्राइविंग रेंज, बैटरी कैपिसिटी और चार्जिंग के बैरियर को तोड़ते हुए आगे निकल रहा है. जहां दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश कर रही हैं, वहीं स्टार्टअप्स इस इंडस्ट्री में नई क्रांति करने में लगे हैं. इसी तरह कैलिफोर्निया बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीलक स्टार्टअप Aptera Motors ने अपने नए सोलर पावर्ड व्हीकल Launch Edition को पेश किया है, ये पहली सोलर पावर्ड कार होगी जो जल्द ही ग्राहकों तक पहुंचेगी. इस कार की ख़ास बात ये है कि रोजाना कम दूरी की ड्राइविंग के लिए इसे चार्ज करने की भी जरूरत नहीं है. 

Advertisement

Aptera ने अपने इस कार को पहली बार साल 2019 में पेश किया था, इसका फाइनल प्रोडक्शन वर्जन भी काफी हद तक ठीक वैसा ही है. इसे टीयरड्रॉप शेप दिया गया है और इसके व्हील्स बड़े फेंडर से कवर किए गए हैं. इस कार को और भी ज्यादा एयरोडायनमिक बनाया गया है, जो कि इसे बेहतर स्पीड देने में पूरी मदद करते हैं. कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है, जो कि केवल स्थानीय बाजार के लिए ही है. 

Aptera's Solar-Powered Electric Vehicle

कैसी है Aptera की ये सोलर पावर कार: 

इस कार में अल्ट्रा-लाइट/स्ट्रांग कम्पोजिट बॉडी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि कार के वजन को हल्का रखते हुए भी पूरी मजबूती प्रदान करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 400 मील यानी कि 643 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है. इस कार के सभी तीनों पहियों में इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं और ये ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है. ये कार महत 4 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 162 किलोमीटर प्रतिघंटा है और इसमें दो यात्रियों के सीट्स दिए गए हैं जो कि एयरबैग से लैस है. कंपनी इसके हाई रेंज वर्जन पर भी काम कर रही है जो सिंगल चार्ज में 

Advertisement

इंटीरियर की बात करें तो इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, विंडो डिफ्रॉस्ट, 2 कप होल्डर, तीन आर्म रेस्ट, केबिन स्टोरेज सेंटर कंसोल और डॉक्यूमेंट होल्डर दिए गए हैं. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस इस कार में ऑडियो पैकेज के तौर पर 2 स्पीकर, 2 टवीटर्स और एक सब-वूफर भी मिलता है. कार के डैशबोर्ड पर 12.8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है. केबिन में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक्सेसरीज हुक, दो सन वाइजर भी मिलते हैं. 

Aptera's Solar-Powered Electric Vehicle

इस कार के हुड पर 700 वाट का सोलर पैनल दिया गया है, जिससे सूर्य की रोशनी से इसकी बैटरी चार्ज होती है. केवल सोलर एनर्जी से ये कार 40 मील या 64 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है. यदि आपको रोजाना 60 किलोमीटर तक की ड्राइव करनी है तो आपको कार की बैटरी चार्ज करने की भी जरूरत नहीं है. कंपनी का कहना है कि, भविष्य में पैनल्स की संख्या को और भी बढ़ाया जाएगा, जिससे और भी ज्यादा ड्राइविंग रेंज मिलेगी. 

कार मालिक प्लग इन करके भी चार्ज कर सकते हैं. अप्टेरा लॉन्च एडिशन वाहन टेस्ला-मानक चार्जिंग पोर्ट के साथ आएंगे, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि डीसी फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों में प्लग करने की क्षमता नहीं दी गई है. Aptera का अनुमान है कि लेवल 2 चार्जर (टेस्ला सुपरचार्जर जैसे फास्ट-चार्जर लेवल 3 हैं) से कनेक्ट किए जाने पर ये कार प्रति घंटे 57 मील या 91 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकेगी. ऑनबोर्ड चार्जिंग के लिए 40 - 60 kW की क्षमता का चार्जर दिया जा रहा है. 

Advertisement

कार की साइज: 

लंबाई 4.55 मीटर
चौड़ाई 2.23 मीटर
उंचाई 1.4 मीटर
व्हीलबेस 2.82 मीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस  13 सेमी


 

Aptera's Solar-Powered Electric Vehicle

कब सड़क पर दिखेगी Aptera की ये कार: 

कंपनी का कहना है कि, वो अपने इस कार के डेवलपमेंट के फाइनज चरण को अंतिम रूप दे रहा है. इस चरण में कंपनी क्रैश परीक्षण और सत्यापन पूरा करेगी. एक बार पूरा हो जाने पर, अप्टेरा प्रति वर्ष 10,000 वाहनों के फुल कैपिसिटी के साथ सिंगल शिफ्ट उत्पादन में तेजी से विस्तार करने की योजना बना रही है. इसके बाद कंपनी कैलिफोर्निया फेसिलिटी से डुअल शिफ्ट में प्रति वर्ष 20,000 वाहनों का उत्पादन करने की योजना पर काम करेगी.

वहीं कंपनी के सह-संस्थापक और सह-सीईओ क्रिस एंथनी ने कहा, "जबकि हमारी डिलीवरी टाइमलाइन फंडिंग पर निर्भर है, हमारा लक्ष्य 2023 के अंत तक उत्पादन शुरू करना है।" "एक बार जब हम अपने निवेश वाले उद्देश्यों को पूरा कर लेंगे, तो हम अधिक सटीक डिलीवरी टाइमलाइन देने में सक्षम होंगे।"
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement