Hyundai Venue नए अवतार में हुई लॉन्च! एडवांस सेफ्टी फीचर्स और पावरफुल इंजन से अपडेट हुई SUV

Hyundai Venue में कंपनी ने जहां नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है वहीं इसमें नया पावरफुल 4 सिलिंडर की क्षमता का 1.5 लीटर सीआरडीआई टर्बो डीजल इंजन शामिल किया गया है. इस एसयूवी में 4 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है, जो कि सभी वेरिएंट में मिलता है.

Advertisement
New Hyundai Venue New Hyundai Venue

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने आज इंडियन मार्केट में अपने मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue के नए अपडेटेड अवतार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. नई वेन्यु में कंपनी ने इंजन से लेकर इंटीरियर और फीचर्स इत्यादि में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिससे ये एसयूवी पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर हो गई है. इस एसयूवी में पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है. आकर्षक लुक, दमदार इंजन और नए सेफ्टी फीचर्स से लैस इस SUV की शुरुआती कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

Advertisement

मिलता है पावरफुल इंजन: 

दरअसल, हुंडई ने आज अपने कम्पलीट एसयूवी रेंज को अपडेट किया है, जिसमें वेन्यू, अल्कज़ार, और क्रेटा भी शामिल हैं. इन अपडेट्स में इंजन, नए सेफ्टी फीचर्स और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव शामिल हैं. Hyundai Creta में कंपनी ने 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, इत्यादि को शामिल किया है, वहीं Alcazar में 6-एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड कर दिया गया है, यानी कि ये सभी वेरिंएट में उपलब्ध होगा. इसके अलावा क्रेटा में सीट एड्जेस्टमेंट, ISOFIX एंकर्स इत्यादि जैसे कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. 

Hyundai Venue

नई Hyundai Venue की बात करें तो कंपनी ने इसमें क्रेटा का इंजन इस्तेमाल किया है, इसमें अब 4 सिलिंडर का 1.5 लीटर सीआरडीआई टर्बो डीजल इंजन शामिल किया है. ये इंजन 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन पहले से और भी ज्यादा पावरफुल हो गया है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुटल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. हालांकि क्रेटा में ये इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी उपलब्ध है. 

Advertisement

कैसी है नई Hyundai Venue: 

नई हुंडई वेन्यू पिछले साल लॉन्च हुई फेसलिफ्ट मॉडल पर ही बेस्ड है, हालांकि इसके एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जरूर देखने को मिलते हैं. इसमें कंपनी ने नया फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप, नए डिज़ाइन का टेललैंप इत्यादि दिया है.  कुल पांच वेरिएंट्स में आने वाली इस एसयूवी में सबसे बड़ा बदलाव इसके सेफ्टी फीचर्स के तौर पर देखा जा सकता है. 

मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स: 

कंपनी ने इस एयसूवी के मिड-लेवल S (ऑप्शनल) वेरिएंट में साइड एयरबैग को शामिल किया है, जो कि अब तक केवल टॉप एंड वेरिएंट SX(ऑप्शनल) में ही उपलब्ध था. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल (VSC), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलते हैं. अन्य हाइलाइट्स में ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, इंजन इमोबिलाइज़र, बर्गलर अलार्म, रिवर्स पार्किंग सेंसर और रिवर्सिंग कैमरा भी दिया गया है. 

Hyundai Venue Safety Features

एसयूवी के अंदर की तरफ, डीज़ल एसएक्स ट्रिम में कप होल्डर के साथ आर्मरेस्ट और रियर सीट रिक्लाइनर जैसी कुछ विशेषताएं मिलती हैं. ये अब केवल टॉप-एंड SX (O) ट्रिम में ही मिलता है. इन अपडेट के अलावा, बाकी सब कुछ पहले जैसा ही है दिया गया है. नए फीचर्स के बाद हुंडई वेन्यू और भी बेहतर हो गई है. इस एसयूवी में अब 4 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड शामिल कर दिया गया है, यानी ये सभी वेरिएंट में मिलेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement