देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों यमुना के उफान से सहमी हुई है...ऊपरी इलाकों में हुई बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से निकला पानी दिल्ली और उसके नीचे के इलाकों में लोगों को डराने लगा है...यमुना के जलस्तर में इतनी तेजी से पानी बढ़ रहा है कि आज रात 8 बजे तक जलस्तर के 205.77 मीटर तक के स्तर तक पहुंचने का अनुमान था लेकिन सुबह 11 बजे ही 205.78 मीटर के स्तर तक पहुंच चुका था.