बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर छात्र नेता सडकों पर उतर पडे हैं- नारेबाजी और मागों के साथ संगठन लगातार आगे बढ रहे हैं- हालात को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा थाम लिया है और रास्ता रोक रखा है- हालात को देखते हुए पुलिस सख्त है और छात्र सीएम हाउस की तरफ आगे बढने पर तुले है-इनकी मांग है कि बिहार की नौकरी बिहार के लोगों को ही मिले- डोमिसाइल नाीति लागू करने की मांग है. देखें...