भारत सरकार की ओर से आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट में राग आधारित ‘झाला’ लॉन्च की जाने की तैयारी है, जिसमें कलाकारों के नए ग्रुप दिखेंगे. 1 मई को मुंबई में प्रतिष्ठित वेव्स समिट में ‘झाला’ लॉन्च किया जाएगा. इस ग्रुप में 12 बहुत प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिनमें 6 महिलाएं (जो गायिका और नृत्यांगना हैं) और 6 पुरुष (जो गायन और कई वाद्य यंत्र बजाते हैं) शामिल है. 'झाला' पुराने राग-आधारित संगीत को नए और आधुनिक अंदाज में प्रस्तुत करेगा ताकि आज के लोग इसे आसानी से समझ और पसंद कर सकें.
'झाला' नाम हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत से आया है, राग के अंत में गाए जाने वाले हिस्से जो गीत को जोश से भर देते हैं और तेज गति से गाया जाता है. यह समूह भी उसी जोश और भावनाओं को अपने संगीत में समेट लाएगा. यानी यह नूतन और पुरातन दोनों को खूबसूरत संगम है.
भारत मैस्ट्रो अवार्ड्स का हिस्सा है प्रोजेक्ट
यह खास प्रोजेक्ट भारत मैस्ट्रो अवार्ड्स का हिस्सा है, जिसे दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने शुरू किया था ताकि भारतीय संगीत की विरासत को बढ़ावा मिले और नए शास्त्रीय संगीतकारों को मौका मिले. रहमान ने खुद 'झाला' के लिए दुनिया भर से 500 से ज़्यादा कलाकारों में से सबसे बेहतरीन युवा कलाकारों को चुना, जो भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य में प्रशिक्षित हैं.
मशहूर संगीतकार खतीजा रहमान, इस बारे में बताती हैं कि, “पहले के समय में राग प्रकृति, मौसम और इंसानी भावनाओं से प्रेरित होते थे. 'झाला' उसी अहसास को फिर से जीवंत करने की कोशिश है और अपने संगीत में प्रकृति और जीवन की लय को शामिल करने का एक जरिया है. ” खतीजा ने साई श्रवणम और कन्निका उर्स के साथ मिलकर इस सपने को हकीकत में बदला है.
झाला में लाइव संगीत का अहसास
'झाला' में सिर्फ़ लाइव संगीत होगा, जिसमें कोई भी रिकॉर्डेड धुन या डिजिटल इफेक्ट्स नहीं होंगे. हर प्रदर्शन में भारत के मशहूर घरानों की खास रचनाएं होंगी, जैसे उस्ताद बड़े गुलाम अली खान, ऊथुक्काडु वेंकट सुब्बैय्यर, पं. लक्ष्मणप्रसाद जयपुरवाले, गुलाम मुस्तफा खान, कुंवर श्याम जी और अमीर खुसरो की रचनाएं, साथ ही एआर रहमान की कुछ नई रचनाएं भी.
खतीजा ने कहा, “हम चाहते हैं कि 'झाला' का संगीत भारतीय शास्त्रीय संगीत को और ज़्यादा लोगों तक पहुंचाए. हमारा मकसद युवाओं और दुनिया भर के लोगों में राग-आधारित संगीत के लिए प्यार जगाना है.”
वेव्स समिट में 'झाला' का यह शानदार लॉन्च इसकी शुरुआत है. आगे चलकर यह समूह देश और दुनिया भर में प्रदर्शन करेगा. 'झाला' में अंबादी एम.ए., मयूरी साहा, एबी वी, अंतरा नंदी, सुदिप जयपुरवाले, करमजीत मैडोना, जयदीप वैद्य, शिवश्री स्कंदप्रसाद, फैज़ मुस्तफा, ऐश्वर्या मीनाक्षी, स्टीवन सैमुअल देवासी और दिव्या नायर जैसी शख्सियतें शामिल हैं.
aajtak.in