हेकेटी, सेयरानेस और ओशुन... विश्व की हर सभ्यता और कथा-कहानियों में मिलती है मोहिनी की मौजूदगी

मोहिनी की मौजूदगी संसार की हर सभ्यता और कहानी में मिलती है, हालांकि उसका स्वरूप या पहचान का तरीका भिन्न है. कई जगहों पर उसे छल की देवी भी कहा गया है को कई स्थानों पर भ्रम पैदा करने वाली स्त्री की पहचान मिली है.

Advertisement
राजा रवि वर्मा की पेंटिंग में मोहिनी राजा रवि वर्मा की पेंटिंग में मोहिनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

भारतीय पौराणिक ग्रंथों और मिथकीय कथाओं-किवदंतियों में मोहिनी एक ऐसा चरित्र है, जो रूप बदलकर सामने आती है. यानी यह असल में पुरुष है, लेकिन इसने किसी खास उद्देश्य की वजह से स्त्री रूप लिया है. विश्व भर की विभिन्न सभ्यताओं में मोहिनी जैसी देवी-रूपिणी या आकर्षक, मायावी महिला पात्रों का कॉन्सेप्ट देखने को मिलता है.

ये मोहिनियां अपनी सुंदरता, बुद्धि और जादुई शक्तियों से दूसरों को प्रभावित करती हैं. हिंदू धर्म में मोहिनी, भगवान विष्णु का एक मायावी, स्त्री रूप है, जो अपनी सुंदरता और छल से देवताओं और असुरों को प्रभावित करती है और समुद्र मंथन से अमृत मिलने के बाद उसके बंटवारे में मुख्य भूमिका निभाती है. कर्नाटक, गोआ, महाराष्ट्र में मोहिनी माता एक देवी की तरह पूजी जाती हैं, जहां इनके मंदिर भगवान विष्णु के ही साथ बनाए गए हैं.

Advertisement

गरुड़ पुराण मोहिनी को शिव की 13 कलाओं में से एक मानता है. वहीं नारद पुराण ऋषियों की निरंजनी शक्ति भी मोहिनी को ही बताता है. ब्रह्मवैवर्त्त पुराण मोहिनी को ब्राह्मी शक्ति कहता है, जो ज्ञान की भी स्त्रोत है. इसी ने रंभा का गर्व तोड़ा और उसे ब्रह्म तत्व का ज्ञान दिया. वायु पुराण में मधु - कैटभ राक्षसों के वध से पहले मोहिनी ही प्रकट होकर विष्णु की सहायता करती हैं. मोहिनी की ही माया के प्रभाव में राक्षसों ने विष्णु से खुद की ही मृत्यु का वर मांग लिया था. देवी दुर्गा के कई रूपों में उनका एक नाम त्रिपुर सुंदरी है, जो तीनों लोकों में सबसे सुंदर हैं, उन्हें ही त्रिभुवन मोहिनी नाम से भी जाना जाता है.  

मोहिनी की मौजूदगी संसार की हर सभ्यता और कहानी में मिलती है, हालांकि उसका स्वरूप या पहचान का तरीका भिन्न है. कई जगहों पर उसे छल की देवी भी कहा गया है को कई स्थानों पर भ्रम पैदा करने वाली स्त्री की पहचान मिली है.

Advertisement

मिस्त्र की देवी हेकेटी

मिस्त्र की संस्कृति के प्राचीन मूल के अंश कहीं-कहीं ही मिलते हैं, लेकिन इसकी देवी हेकेटी को कई कहानियों में अब भी याद किया जाता है. मिस्त्र की सभ्यता में इस देवी को रक्षिका मानकर पूजा जाता रहा है. किवंदति है कि हेकेटी ने युद्ध में अचानक सामने आकर हेकेट की रक्षा की थी और दुश्मन भ्रमित रह गया था.

ग्रीक-यूनानी कथाओं में सेयरानेस

ग्रीक पौराणिक कथाओं में एक स्त्री चरित्र है सेयरानेस. यह देवी कई अलग-अलग हॉर्मनिका की आवाज निकाल कर भ्रम पैदा किया करती थी और देखने में बला सी खूबसूरती की मालिक.

इसकी आवाज पल भर में कभी इतनी तीक्ष्ण और कभी इतनी मधुर हुआ करती थी, दुश्मन भ्रमित हो जाता था. सेयरानेस देवी के ही नाम से आज इंग्लिश का सायरन शब्द बना है, जो तेज आवाज के रूप में जाना जाता है. देवताओं का राजा ज्यूस युद्ध में कमजोर पड़ने पर इसी सेयरानेस देवी को आवाज निकालने के लिए कहता था.

जलपरियां भी हैं मोहिनी जैसी

सेयरानेस को महिलाओं और पक्षियों का संयोजन माना गया. बाद में, उन्हें पक्षियों के पैरों के साथ, बिना पंखों के साथ और वाद्ययंत्र बजाते हुए दिखाया गया. लियोनार्डो दा विंची अपने एक में नोट इन्हें जलपरियों जैसा बताते हैं. यही जलपरियां कई यूनानी समुद्री कथानकों में कभी नायिका तो कभी विलेन बनकर उभरी हैं.

Advertisement

नॉर्स पौराणिक कथाओं में प्रेम, सुंदरता और जादू (सीडर) की देवी का नाम फ्रेया है. वह अपनी सुंदरता और जादुई शक्तियों से दूसरों को प्रभावित करती हैं. मोहिनी की तरह, फ्रेया भी बुद्धि और आकर्षण का उपयोग अपने लक्ष्य तक पहुंचने में करती है, हालांकि मोहिनी का चरित्र अधिक जटिल और सकारात्मक है, लिहाजा उसे देव श्रेणी में जगह मिली हुई है.

इसी तरह चीनी पौराणिक कथाओं में दाजी का जिक्र होता है. शांग राजवंश से जुड़ी और एक लोमड़ी की आत्मा वाले स्वरूप की पौराणिक आकृति, जिसे हुली जिंग भी कहते हैं, वह अपनी सुंदरता और छल से राजा को प्रभावित करती थी. मोहिनी की तरह, दाजी भी मायावी और आकर्षक व्यक्तित्व वाली है, लेकिन चरित्र अधिक नकारात्मक और विनाशकारी है.

इसके उलट, अफ्रीकी पौराणिक कथाओं में जिस ओशुन का जिक्र होता है, वहां की स्थानीय योरूबा सभ्यता इन्हें अपने प्रेम, सौंदर्य और नदी की देवी मानती है. आकर्षक शक्ति और बुद्धिमत्ता के लिए जानी जाने वाली ओशुन वह मोहिनी की तरह ही सुंदर हैं और करिश्माई करामातों के लिए जानी जाती हैं. जादुई व्यक्तित्व से अधिक उनकी पहचान उदार चरित्र के कारण है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement