इस राज्य में पेड़ों को भी मिलती है पेंशन! जानें क्या है प्राण वायु देवता स्कीम

हरियाणा सरकार प्राण वायु देवता (Pran Vayu Devta) स्कीम के तहत 75 साल से ऊपर की उम्र वाले पेड़ों को पेंशन दे रही है. इन पेड़ों की देखभाल करने वालों को सालाना 2500 रुपये पेंशन दी जा रही है. खट्टर सरकार द्वारा 2021 में ही इस योजना की शुरुआत की गई थी.

Advertisement
Pran Vayu Devta scheme Pran Vayu Devta scheme

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

पेड़ों को भी पेंशन मिलती है. इस पर यकीन करना मुश्किल है. हरियाणा में 75 साल पुराने पेड़ों को पेंशन दी जा रही है.  2500 रुपये की ये पेंशन प्राण वायु देवता योजना के आधार पर दी जा रही है. खट्टर सरकार ने 2021 में ही इस योजना की शुरुआत की थी.

छोटे और भूमिहीन किसानों की बढे़गी आय

हरियाणा सरकार के मुताबिक, छोटे भूमिहीन किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी. 75 साल से ज्यादा पुराने पेड़ों की देखभाल करने वालों को सालाना 2500 रुपये पेंशन देने का फैसला किया गया है. माना जा रहा है कि इससे पेड़ों की कटाई पर रोक लगेगी. पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और हवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. 

Advertisement

हरियाणा समेत जब कई राज्यों में प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है तो इस तरह की योजना बेहद फायदेमंद हो सकती है. विशेषज्ञों की मानें तो अगर पेड़ों की कटाई पर रोक लगेगी तो अपने आप वायु गुणवत्ता में सुधार होगा.

यहां करें आवेदन

अगर किसी भी व्यक्ति के घर में 75 साल या उससे ऊपर की उम्र का पेड़ हैं और वे इसपर पेंशन लेने के इच्छुक हैं तो वे अपने जिले के वन विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

सरकार पौधारोपण पर भी दे रही है जोर

सरकार पर्यावरण में सुधार करने के लिए पौधारोपण के कार्यक्रमों पर भी जोर दे रही है. जल शक्ति अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों को पौधे भी निशुल्क दिए जाते हैं. हालांकि, हर साल जो पौधे लगाए जाते हैं उन्हें विकसित होने में काफी समय लग जाता है. पुराने पेड़ों के स्वस्थ तनों पर अच्छे दाम मिलते हैं, अक्सर किसान कुछ पैसों के लिए उन्हें काटकर बेच देते हैं. ऐसे में इस तरह के पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए और किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement