आधे से कम कीमत पर किसान लगवाएं सोलर पंप, फसलों की सिंचाई के साथ-साथ कमाई का भी मौका

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सरकार किसानों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर सोलर पंप मुहैया कराती है. किसानों के साथ-साथ ये पंप पंचायतों और सहकारी समितियों को इसी अनुदानित कीमत पर दिए जाते हैं.

Advertisement
Subsidy On Solar Pump Subsidy On Solar Pump

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

फसलों की सिंचाई सही वक्त पर नहीं होने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसका असर किसानों के मुनाफे पर भी पड़ता है. किसान इस स्थिति से निपट सके इसके लिए सरकार की तरफ से कई विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं. इन्हीं विकल्पों में से एक विकल्प है पीएम कुसुम योजना के तौर पर भी उभर कर सामने आया है. इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप दिए जाते हैं. 

Advertisement

60 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर सोलर पंप

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सरकार किसानों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर सोलर पंप मुहैया कराती है. किसानों के साथ-साथ ये पंप पंचायतों और सहकारी समितियों को इसी अनुदानित कीमत पर दिए जाते हैं. इसके अलावा सरकार अपने खेतों के आसपास सोलर पंप संयंत्र स्थापित करने के लिए लागत के 30 प्रतिशत तक का लोन उपलब्ध कराती है. इस हिसाब से किसानों को इस प्रोजेक्ट का केवल 10 प्रतिशत राशि खर्च करना होता है. इस योजना का लाभ लेने की वजह से किसानों की सिंचाई की समस्या खत्म हो सकती है. वहीं, बिजली या डीजल के पंपों के जरिए सिंचाई करने पर किसान की लागत बढ़ जाती है.

बिजली उत्पादित भी कर सकते हैं किसान

किसान सोलर संयंत्र स्थापित कर बिजली उत्पादन कर सकते हैं. उत्पादित बिजली को विभाग 3 रुपये 7 पैसे के टैरिफ पर खरीदेगी. इस हिसाब से किसान घर बैठे सालाना 4 से 5 लाख तक की आय प्राप्त कर सकते हैं. किसान इस सोलर पंप को सब्सिडी पर हासिल करने के लिए pmkusum.mnre.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

अन्य जानकारियों के लिए यहां करें संपर्क

बता दें कि अक्सर किसान जानकारी के आभाव में इस तरह की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. ऐसे में इन किसानों को जागरूक किए जाने की जरूरत है. योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए किसान अपने राज्यों के विद्युत विभाग से संपर्क करके अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. किसान पीएम कुसुम योजना की वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर भी विजिट करके जानकारियां हासिल कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement