Subsidy News: सुनहरा मौका! मशरूम इकाई स्थापित करने पर किसानों को मिलेगी सब्सिडी, यहां करें आवेदन

Subsidy on Mushroom Farming: खट्टर सरकार ने किसानों को मशरूम इकाई स्थापित करने का सुनहरा अवसर दे रही है. मशरूम इकाई स्थापित करने पर अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक किसान http://hortnet.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. पहले आओ और पहले पाओं के आधार पर ही सब्सिडी के लिए लाभार्थियों का चयन किया जाएगा.

Advertisement
Subsidy on Mushroom units Subsidy on Mushroom units

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

Subsidy on Mushroom Farming: बंपर मुनाफे की वजह से किसानों के बीच मशरूम की खेती काफी लोकप्रिय हो रही है. नई तकनीकों और नए प्रजाति के मशरूम के आने से ठंड प्रदेशों के अब इसकी खेती अन्य राज्यों में भी होने लगी है. हरियाणा में भी किसानों को के बीच मशरूम की फसल काफी लोकप्रिय हो चुकी है. सरकार भी किसानों को इसको लेकर प्रोत्साहित कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने मशरूम इकाई स्थापित करने पर अनुदान देने का फैसला लिया है.

Advertisement

मशरूम इकाई स्थापित करने के लिए सब्सिडी

बता दें कि हरियाणा में अब किसान बड़े पैमाने पर मशरूम की खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे में सरकार चाहती है कि ज्यादा-ज्यादा किसान मशरूम की खेती की तरफ रुख करें. अब खट्टर सरकार ने किसानों को मशरूम इकाई स्थापित करने का सुनहरा अवसर दिया है. मशरूम इकाई स्थापित करने पर अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक किसान http://hortnet.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

हरियाणा में मशरूम इकाई स्थापित करने का सुनहरा अवसर है। मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा मशरूम इकाई स्थापित करने पर अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक प्रार्थी https://t.co/ARCAO4qLUu पर आवेदन कर सकते हैं।#Haryana #mushroom #Horticulture pic.twitter.com/AFRXa4SJCJ

— Dept. of Agriculture & Farmers Welfare, Haryana (@Agriculturehry) August 8, 2022

Advertisement

कैसे होगा सब्सिडी के लिए चयन

इस सब्सिडी का लाभ लेने के के इच्छुक किसान अलग-अलग इकाई या सभी इकाइयों के लिए संयुक्त रूप से आवेदन कर सकते हैं. पहले आओ और पहले पाओं के आधार पर ही सब्सिडी के लिए किसानों का चयन किया जाएगा.

यहां कर सकते हैं संपर्क

मशरूम इकाई स्थापित करने को लेकर और जानकारियां लेने के लिए किसान जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर भी कॉल कर इस बारे अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की जा सकती है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement