सॉफ्ट ड्रिंक से कुकीज तक.. महुआ से बनेंगे ये प्रोडक्ट, किसानों की चमकेगी किस्मत!

लंदन की एक कंपनी ने मध्य प्रदेश लघु वनोपज संघ से 2 हजार क्विंटल महुआ खरीदने का एमओयू साइन किया है. कंपनी के मुताबिक, वह महुआ से सॉफ्ट ड्रिंक, कुकीज और बिस्कुट सहित अन्य चीजें बनाने जा रही है. इससे किसानों को फायदा होगा.

Advertisement
Mahua farming Mahua farming

इज़हार हसन खान

  • भोपाल,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

महुआ उत्पादन के मामले में मध्य प्रदेश भी अपनी पहचान बनाने लगा है. अन्य देशों तक भी यहां के महुआ की महक पहुंचने लगी है.  लंदन की एक कंपनी ने मध्य प्रदेश से बड़ी मात्रा में महुआ खरीदने का फैसला किया है. इसको लेकर एमओयू भी साइन हो गया है. यह कंपनी महुआ से सॉफ्ट ड्रिंक ,कुकीज और बिस्किट सहित अन्य चीजें बनाने जा रही है.

Advertisement

2 हजार क्विंटल महुआ खरीदेगी लंदन की कंपनी

लंदन की एक कंपनी ने मध्य प्रदेश लघु वनोपज संघ से 2 हजार क्विंटल महुआ खरीदने का एमओयू साइन किया है. मध्य प्रदेश लघु वनोपज संघ के एमडी पुष्कर सिंह ने बताया कि अभी तक महुआ का उपयोग शराब बनाने में किया जाता था. अब महुआ का उपयोग कई अन्य प्रोडक्ट को बनाने में किया जाएगा.

किसानों को होगा फायदा

मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर महुआ के पेड़ लगाए जाते हैं. इससे कई अन्य प्रोडक्ट बनेंगे तो किसान लाभान्वित भी होंगे. जितने ज्यादा प्रोडक्ट, किसानों को मुनाफा भी उतना ही ज्यादा होगा. दरअसल महुआ एक एंटीऑक्सीडेंट फूड है. इसके सेवन से शरीर को उर्जा तो मिलती ही है साथ ही विभिन्न अंगों के लिए लाभदायक भी होता है.

10, 000 क्विंटल महुआ बेचने का है लक्ष्य

Advertisement

लंदन की कंपनी ने मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज निगम से 2 हज़ार क्विंटल महुआ खरीदने का एमओयू साइन किया है. मध्य प्रदेश लघु वनोपज संघ को जिस तरह से महुआ से रिस्पांस मिल रहे हैं. उससे लग रहा है कि आने वाले समय में जब वन मेला लगाया जाएगा तो उस दौरान देश और विदेश की कई कंपनियां लगभग 10,000 क्विंटल महुआ खरीद सकती हैं.

महुआ से अन्य प्रोडक्ट बनाए जाने पर रिसर्च जारी

मध्य प्रदेश लघु वनोपज संघ महुआ संग्राहकों से 35 रुपये प्रति क्विंटल महुआ खरीदता है. उसको 110 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से लंदन एक्सपोर्ट करने का अनुबंध किया गया है. यह अनुबंध पिछले दिनों भोपाल में लगाए गए वन मेले में किया गया था. मध्य प्रदेश लघु वनोपज संघ विभिन्न प्रकार की वन उत्पादों से निर्मित सामग्रियों का निर्माण और विक्रय करता है. इसके लिए भोपाल के बरखेड़ा पठानी में इसने अपने  यूनिट को स्थापित किया है. सीएम पुष्कर सिंह ने यह बताया कि उनकी यूनिट कई अन्य प्रोडक्ट बनाने को लेकर रिसर्च कर रही है. सफलता मिलते ही अन्य प्रोडक्ट तैयार करने शुरू कर दिए जाएंगे.

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement