जहां उग जाए ये घास फसल हो जाती है बर्बाद, रोकथाम के लिए काम आएगा ये मित्र कीट

नरसिंहपुर जिले के करेली में स्थित बी.एस.एल. पब्लिक स्कूल में ICAR की तरफ से गाजरघास उन्मूलन कार्यशाला का ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन किया गया है. इस दौैरान वैज्ञानिकों ने बताया कि गाजरघास को एक मित्र कीट के जरिए खत्म कर सकते हैं.

Advertisement
Gajar Ghas (File Photo) Gajar Ghas (File Photo)

अनुज ममार

  • नरसिंहपुर,
  • 20 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

हर साल किसान बेहतर मुनाफे की उम्मीद के चलते फसल लगाते और खूब मेहनत से खेती करते हैं. हालांकि, उनकी ये मेहनत कई बार प्राकृतिक आपदाओं तो कई बार फसल में लगने वाले रोगों के चलते बेकार हो जाती है. खेतों में फसलों के बीच अपने आप उग आने वाली गाजरघास से भी किसानों को काफी नुकसान होता है. गाजरघास एक हानिकारक पौधा है जो हर तरह के वातावरण में तेजी से उगता है. फसलों के साथ-साथ ये इंसानों और जानवरों को भी नुकसान पहुंचाता है. इसके संपर्क में आने वाले लोग चर्म रोग तक का शिकार हो जाते हैं. इस गाजरघास से निपटने के लिए कृषि वैज्ञानिक एक तरीके के साथ आए हैं.

Advertisement

मित्र कीट की मदद से गाजरघास को कर सकते हैं नियंत्रित

नरसिंहपुर जिले के करेली में स्थित बी.एस.एल. पब्लिक स्कूल में ICAR की तरफ से  गाजरघास उन्मूलन कार्यशाला का ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन किया गया. गाजरघास को कैसे खत्म किया जाए इसका तरीका भी बताया गया. दरअसल, गाजरघास को खत्म करने के लिए वैज्ञानिकों ने एक मित्र कीट खोज निकाला है. यह कीट सिर्फ गाजरघास को नष्ट करते हैं. फसल को इनसे किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है.  कीट की प्रजनन क्षमता बहुत है यह बहुत तेजी से अपने परिवार को बढ़ाता है और गाजर घास पर नियंत्रण कर लेता है. 

वैज्ञानिकों का है ये तर्क

ICAR के वैज्ञानिक जेएस मिश्रा बताते हैं कि यह कीट गाजर घास को खत्म करने में कारगर है. एक हेक्टेयर में 50000 से 6000 कीट पर्याप्त हैं. ये कीट  केवल गाजर घास नष्ट करते हैं. फसलों के लिए ये कीट किसी भी प्रकार का नुकसानदायक नहीं है. इनसे पर्यावरण को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है.

Advertisement

वनस्पति के सहारे भी गाजरघास का रोकथाम संभव

वैज्ञानिकों के मुताबिक, गाजरघास को एक वनस्पति के सहारे भी खत्म किया जा सकता है. आयुर्वेद में इसे चकोड़ा नाम से जानते हैं. जहां गाजरघास उग रही है, वहां इस वनस्पति को लगाने से वह नियंत्रित हो जाता है. इसके अलावा गेंदे के फूलों से भी गाजरघास को नियंत्रित किया जा सकता है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement