देश के हर घर में हरे धनिया का इस्तेमाल जरूर होता है. पकवानों का स्वाद बढ़ाने के लिए लोग हरे धनिया का इस्तेमाल करते हैं. सब्जियों से लेकर दालों और चटनी में हरे धनिये का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आप अपने घर में भी धनिया उगा सकते हैं. आइए जानते हैं घर में हरे धनिया उगाने के तीन आसान तरीके.
- हरे धनिया के बीज का करें इस्तेमाल
आप धनिया को इसके बीज से भी लगा सकते हैं. इसका बीज आपको किसी भी नर्सरी या प्लांट शॉप में आसानी से मिल जाता है. इसके बीज को आप इसे किसी भी कंटेनर या गमले में लगा सकते हैं. इसकी ग्रोथ अच्छे से हो सके इसके लिए नियमित रूप से देखभाल करनी पड़ती है.
- जड़ से लगाएं हरा धनिया
धनिया के जड़ को बेकार समझकर ज्यादातर फेंक देते हैं. इस जड़ का इस्तेमाल घर में ही हरे धनिया का पौधा लगा सकते हैं. पौधे की ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए आपको बस नियमित रूप से इसमें पानी देना होता है. हल्के खाद का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
- हरे धनिया को कटिंग से लगाएं
हरे धनिये के पौधो को कटिंग से लगाने के लिए आपको एक रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं है और ना ही मार्केट जाने की. हरा धनिया कभी ना कभी आपके घर में जरूर आता होगा. ऐसे में आप इसका कटिंग कर किसी भी गमले में इसे लगा सकते हैं. ध्यान रखें ये फ्रेश होना चाहिए. इसके लिए आपको मिट्टी में नमी और खाद की जरूरत जरूर पड़ेगी.
aajtak.in